जिन स्मार्टफोन्स से WhatsApp का सपोर्ट ख़त्म किया जा रहा है उनमें एंड्रॉयड और आईफ़ोन शामिल हैं. यानी पुराने वर्जन के सॉफ़्टवेयर में वॉट्सऐप काम नहीं करेगा.
iPhone 4 या इससे पुराने आईफ़ोन से भी WhatsApp का सपोर्ट खत्म किया जा सकता है. हालांकि इससे आगले वर्जन के आईफोन यानी iPhone 4s, iPhone 5s, iPhone 5C, iPhone 6, iPhone 6s में अगर पुराना सॉफ़्टवेयर है तो इन्हें अपडेट किया जा सकता है.
Comments