ब्राह्मणवादी इतिहासकारों ने एक ऐसे व्यक्ति को छुपाए रखा जो भीषण क्रांतिकारी था,उनके नाम से अंग्रेजों के हाथ पैर कांप जाया करते थे। हम बात कर रहे हैं बाबा तिलका मांझी की एक आदिवासी जिसने अंग्रेजों के खिलाफ आर्मी बनाई और अपना लौहा मनवाया, आज उनका शहादत दिवस भी है,मंगल पांडे के भी 70 साल पहले सन् 1784 मे बाबा तिलका मांझी ने क्रांति छेङ दी थी
लेकिन इतिहासकारों ने जाति वर्चस्व के चलते हुए अपने ही क्रांतिकारी बुने और लिखा,अगर सही मायने में इमानदारी से इतिहास लिखा जाए तो कई चेहरे उजागर हो जाएगे,जिन्होंने गद्धारी की।
हम उनकी शहादत पर उनको नमन करते हैं।
Baba Tilka Manjhi (Jabra paharia) was the first Adivasi leader who took up arms against the British in the 1784, around 70 years before Mangal Pandey. He organized the Adivasis to form an armed group to fight against the resource grabbing & exploitation of British.
#MartyrdomDay
Comments