"D Mart" मैनजमेंट वालों का S वार्ड के अंतर्गत आने वाले पब्लिक फुटपाथ पर अतिक्रमण !! जनता अपनी जान ख़तरे डाल कर बीच सड़क पर चलने पर मजबूर !!
Token No : Dist/MNMS/2021/18638
Date of Submission : 2021-01-12 18:38:50
------------------------------
Name : Mumbai Crime Page News
Mobile Number : 7977194366
Email Id : mumbaicrimepage@gmail.com
District : Mumbai Suburban
Taluka : Kurla
------------------------------
Level of Administration : District Administration
Corporation : BrihanMumbai Municipal Corporation (BMC)
Type of Administration : Municipal Corporations
Nature of Grievance : Encroachment
To,
MCGM Head Office
शिकायत कर्ता का नाम :
Vinod R.Chavan
Mumbai Crime Page News Office
Cell No : 9702279504
इनके ख़िलाफ़ शिकायत।
D Mart
Damji shamji business Galleria, next to Toyo House, Kanjurmarg West, Maharashtra 400078
विषय : "D Mart" मैनजमेंट वालों का S वार्ड के अंतर्गत आने वाले पब्लिक फुटपाथ पर अतिक्रमण !
Sir,
भारत के संविधान के अनुच्छेद 51 ए के मुताबिक,आप के S वार्ड के वार्ड के अंतर्गत, वार्ड अधिकारी को यह इन्फॉर्मेशन दे रहे है,की "D Mart" मैनजमेंट वाले पब्लिक के बने फुटपाथ पर अनधिकृत कब्ज़ा कर के वहां अपनी माल वाहक गाड़ी का पार्किंग कर रहे है।
"D Mart" मैनजमेंट वालों ने पब्लिक फुटपाथ पर अतिक्रमण कर के अपना स्टोर्स चला रहे है।
पब्लिक फुटपाथ पर अतिक्रमण करने से पब्लिक को अपनी जान जोख़िम डाल कर सड़क के बीचों बीच चलना पड़ता है।
"D Mart" मैनजमेंट के स्टोर्स से माल वाहक गाड़ी की पार्किंग से ट्रैफिक भी बहुत ज़्यादा हो रही है।
आप से नम्र निवेदन है,की "D Mart" मैनजमेंट पर पब्लिक प्रोपर्टी पर अतिक्रमण करने पर उनके मैनेजमेंट पर आप के विभाग के माध्य्म से लीगल कार्यवाही करें। और जनता के लिये बने फुटपाथ उनके कब्जे से मुक्त कराए।
शिकायत कर्ता को आप के माध्य्म से क्या लीगल कारवाही कि गई है,उसकी एक कॉपी भी दिया जाये।
शिकायत कर्ता
Vinod Chavan
Comments