विश्व का सबसे बड़ा दांडिक संग्रह (IPC) से बड़ा देश में और कोई भी दांडिक कानून नहीं है !!
first law of commission1834 में पहला विधि आयोग बनाया गया था.
इसके चेयरपर्सन लॉर्ड मैकॉले थे.
IPC यानी इंडियन पेनल कोड जिसे हिंदी में भारतीय दंड संहिता और उर्दू में ताज इरात-ए-हिन्द कहते हैं.
IPC में कुल मिलाकर 511 धाराएं / Sections & 23 chapters हैं यानी 23 अध्याओं में बंटा है.
मौलिक विधि और प्रक्रिया विधि को फिर से दो भागों में बांटा जाता है.
सिविल कानून (Civil law) और दाण्डिक कानून Criminal Law).
जिसमें सिविल कानून (Civil law) को IPC और दाण्डिक कानून (Criminal Law) को CrPC कहते हैं.
Comments