रबाले में अनधिकृत बिल्डिंग का निर्माण हो चुका है। लेकिन वहाँ के सिडको के अधिकारी मौनी बाबा की तरह अपने पद पर विराजमान है। जब सारे मकान बिल्डर के बिक जाएंगे तब जाकर सभी अधिकारियों को पता चल जाता है,की यह बिल्डिंग अनधिकृत है।
ऐसे समय पर वहां के सारे समाज सेवक नींद से जाग जाते है।
इस करोड़ो के गेम में माला माल बिल्डर और सरकारी अधिकारी होते है। सड़क पर जनता आ जाती है।
फ़िर आंदोलन का दौर चलता ही रहता है।
आख़िरकार में विजय इन समाज के ठेकेदार की ही होती है।
हमारी मीडिया जनता से अपील करते है,की इस बिल्डिंग में मकान खरिदने से पहले उसकी अधिकृत होने की जांच पड़ताल पहले कर ले।
अधिक जानकारी के लिये हमारी मीडिया से सपंर्क करें।
हेल्पलाइन नंबर 9702269504
Comments