सम्राट छत्रपति शिवाजी की आज 388वीं जयंती पर हमारी मीडिया के संपादक & सभी पत्रकार के तरफ़ से जनता को बहुत बहुत शुभकामनाएं !!
अपनी वीरता से मुगलों को घुटने टेकने पर मजबूर करने वाले सम्राट छत्रपति शिवाजी की आज 388वीं जयंती पर हमारी मीडिया के संपादक & सभी पत्रकार के तरफ़ से जनता को बहुत बहुत शुभकामनाएं !!
शिवाजी पिता शाहजी और माता जीजाबाई के पुत्र थे. उनका जन्म स्थान पुणे के पास स्थित शिवनेरी का दुर्ग है. शिवाजी एक सेक्युलर शासक थे और वे सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान करते थे. वह जबरन धर्मांतरण के सख्त खिलाफ थे. उनकी सेना में मुस्लिम बड़े पद पर मौजूद थे.
Comments