48 घण्टो के भीतर मा.मुख्यमंत्री उद्धव जी ने हमारी मीडिया में पीड़ित महिला का इंटरव्यू देख कर गृह अपील & सुरक्षा विभाग को दिया आदेश !!
48 घण्टो के भीतर मुख्यमंत्री उद्धव जी ने हमारी मीडिया में पीड़ित महिला का इंटरव्यू देख कर गृह अपील & सुरक्षा विभाग को दिया आदेश ! पीड़ित महिला के केस में एक्शन लेने को।
मुंबई : अगले 3 महीने से भी ज्यादा समय से पालघर के पीड़ित महिला के हक्क के लिये लगातार हमारी मीडिया उनके साथ खड़ी है।
पीड़ित महिला के पति के कोरोना से मौत होने के पीछे लाहपरवाह डॉक्टर दिनकर गावित और उसके पिता और भाई के ख़िलाफ़ लगातार हमारी मीडिया ने न्यूज़ कवरेज़ कर के जनता के सामने यह केस को उजागर कर रहे है।
पीड़ित महिला के साथ 3 महीने से भी ज्यादा समय से उस महिला और उस के साथ 6 साल के बच्चे को इंसाफ दिलाने के लिये,हमारी मीडिया टीम लगातार पालघर के SP Dattatray Shinde जी को उनके ईमेल id पर महिला के तरफ से लगातार 3 शिकायत आपले सरकार के पोर्टल पर कर रहे थे। लेकिन अभी तक पीड़ित महिला के अधिकार मुताबिक कोई भी पुलिस अधिकारी ने उनके शिकायत पत्र पर कोई भी लीगल एक्शन नही ले रहे है।
जब पीड़ित महिला ने ख़ुद का एक वीडियो बना कर हमारी मीडिया के व्हाट्सएप नंबर पर वायरल किया था। हमारी मीडिया से मदत की गुहार लगाई तब हमारी मीडिया ने मा.मुख्यमंत्री उद्धव जी को एक मेल के माध्य्म से इस पीड़ित महिला का वीडियो उनके डिपार्टमेंट को मेल किया था। लाखों लोगों तक न्यूज़ के माध्य्म से जनता के बीच यह पीड़ित महिला का वीडियो वायरल हो रहा है।
48 घण्टो के भीतर ख़ुद मुख्यमंत्री जी ने सुमोटो लेकर उनके विभाग के गृह अपील & सुरक्षा विभाग को आदेश दिया है। पीड़ित महिला के केस में एक्शन लेने को।
अब जाकर पीड़ित महिला को इंसाफ की कुछ आशा की उम्मीद जगी है।
पीड़ित महिला को आर्थिक मदत करने के लिए हमारे मीडिया के हेल्पलाइन नंबर पर भी सपंर्क कर सकते हो !!Cell : 7977194366
Comments