मेरा 80 हज़ार रुपये लेकर Shankar फ़रार ! इस धोकेबाज़ के वज़ह से में आज हॉस्पिटल में भर्ती हुआ हूं ! संजय !


मुलुंड : अमर नगर में रहने वाला  Hari Om Hair Salon का मालिक Shankar ने जनता के बीच विश्वास बना कर सोसायटी के आड़ में लाखों रुपये का जनता में व्यवहार कर के उनके हक्क के पैसे को लेकर फरार हो गया है। 

शंकर के धोकाधड़ी के वज़ह से संजय नामक व्यक्ति का अचानक तबियत बिगड़ गई है। उसके सीने में दर्द होने के वज़ह से उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ गया है। डॉक्टर के रिपोर्ट के अनुसार संजय की BP लेवल बढ़ गया है। Shankar ने संजय का 80 हज़ार रुपये लेकर फरार होने की ख़बर से उसकी तबियत बिगड़ गई है।

हमारी मीडिया जनता से अपील करती है,की Shankar एक धोकेबाज़ और शातिर अपराधी है। हमारी मीडिया के पास यह इन्फॉर्मेशन मिली है,की इस अपराधी के साथ एक वक़ील भी है। यह वक़ील ही उसका मास्टरमाइंड है। वह शंकर के इस अपराध में बहुत पहले से शामिल है। इस वक़ील का पुलिस अधिकारियों से अछी पहचान है। 

इस लिये शंकर को क़ानून का कोई भी डर नही रह गया है।

अगर शंकर का कोई भी सुराग जनता को मिलता है,तो आप 100 नंबर डायल कर के पुलिस को उसकी जानकारी दे,या हमारी मीडिया के इस हेल्पलाइन नंबर पर सपंर्क कर के उसकी जानकारी दे।

Mumbai Crime Page News

Helpline No : 7977194366

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .