जानकारी के मुताबिक, दीप सिद्धू वीडियो बनाता जरूर है लेकिन उसे अपलोड उसकी बेहद करीबी महिला मित्र करती है. ये महिला मित्र भारत से बाहर विदेश में बैठकर सिद्धू के वीडियो अपलोड करती है. कहा जा रहा है कि इसके पीछे सिद्धू की चाल जांच एजेंसियों को भटकाने की है. यानी दीप सिद्धू एक पेशेवर अपराधी की तरह पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रहा है.
गौरतलब है कि हाल ही में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उसने कुछ गलत नहीं किया है, इसलिए उसे कोई डर नहीं है. वह मामले से जुड़े सबूत जुटा रहा है और 2 दिन बाद पुलिस के सामने पेश हो जाएगा. एक्टर ने यह भी कहा था कि जांच एजेंसियां उनके परिवार को परेशान न करें. हालांकि, वो अभी भी फरार है.
Comments