BMC ने अमीर लोगों के ट्रेकिंग के लिये ग़रीब जनता की झोपड़ी तानसा पाइप लाइन के समीप सारे झोपड़े हटायें !
BMC ने अमीर लोगों के ट्रेकिंग के लिये ग़रीब जनता की झोपड़ी तानसा पाइप लाइन के समीप सारे झोपड़े हटायें !
मुंबई : तानसा पाइप लाइन पर आतंकी संगठन का हमला करने वाला फ़ोन BMC को आया है। इस तरह का मुद्दे को लेकर एक NGO ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक PIL 2006 में फाइल की थी। इस मुद्दे को गभीरता से लेकर मा. बॉम्बे हाईकोर्ट ने तानसा पाइप लाइन के समीप 10 मीटर के अंदर आने वाले सारे झोपड़े को हटाने का आदेश देकर एक सुरक्षा दीवार खड़े करने का आदेश BMC को दिया था। सारे झोपड़े को SRA के तहत मकान देने का भी आदेश दिया था। लेकिन आज तक T मुलुंड / S भांडुप के वार्ड अधिकारी ने सुरक्षा दीवार तो बनाया नही लेकिन अमीरों के लिये ट्रेकिंग रोड जरूर बना कर अमीरों की चिंता कर रहे है।
Comments