सविंधान सभा में 299 सदस्य और 16 समितियां थी !! अम्बेडकर जी सिर्फ 7 सदस्य प्रारूप समिति के ही अध्यक्ष थे !!सविंधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद थे !!
देश में जब भी संविधान की बात आती है तब संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की कोई चर्चा नहीं करता !
भारतीय सविंधान का निर्माण सविंधान सभा ने किया था और सविंधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद थे।
सविंधान सभा में 299 सदस्य और 16 समितियां थी और अम्बेडकर सिर्फ 7 सदस्य प्रारूप समिति के ही अध्यक्ष थे।
बाकि समितियों के अध्यक्ष अलग अलग थे और इन सभी समितियों और 299 सदस्यों के उपर पूरी सविंधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद थे।
सविंधान का सर्वप्रथम मसौदा, ढांचा भी बी एन राव ने बनाया था वही आगे चलकर सविंधान बना, सविंधान के मूल रचियता बी एन राव ही थे लेकिन उन्हें भी भूला दिया गया !
यह तो वही बात हो गयी कि किसी देश को प्रधानमंत्री नहीं बल्कि मंत्रीमंडल का कोई मंत्री चलाता हो अर्थात पूरी सविंधान सभा के अध्यक्ष होते हुए भी डॉ राजेन्द्र प्रसाद को भूला दिया गया ! पता नहीं वोट बैंक की राजनीति इस देश में क्या क्या झूठ चलवायेगी !
Comments