सचिन वझे के घर के पास ही मीना का घर है। मीना के यहां से NIA ने दस्तावेज जब्त किए हैं। यहीं से मीना से पूछताछ हुई और बाद में उसे गुरुवार देर रात NIA दफ्तर ले जाया गया। मिस्ट्री गर्ल का पूरा नाम मीना जॉर्ज है। मीना ठाणे के मीरा रोड स्थित 7/11 कॉम्प्लेक्स के एक फ्लैट में रहती थी। ये फ्लैट पीयूष गर्ग का है। NIA को शक है कि ब्लैक मनी को व्हाइट करने में वझे की मदद करती थी। इसकी CCTV फुटेज मिलने के बाद मीना की तलाश शुरू हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, पीयूष के बारे में अभी और जानकारी सामने नहीं आई है। ये जगह मीना नोट काउंटिंग मशीन के साथ सचिन वझे से मिलने के लिए दक्षिण मुंबई के ट्राइडेंट होटल गई थी।
Comments