एक बंदर छत से गिर कर जख़्मी !! हमारी मीडिया "मुंबई क्राइम पेज़ न्यूज़" टीम ने वन विभाग को कॉल कर के उस जख़्मी बन्दर और उसके पेट मे पल रहे बच्चे की भी जान बचाई !!
एक बंदर छत से गिर कर जख़्मी !! हमारी मीडिया मुंबई क्राइम पेज़ न्यूज़ टीम ने वन विभाग को कॉल कर के उस जख़्मी बन्दर और उसके पेट मे पल रहे बच्चे की भी जान बचाई !!
मुलुंड : अमर नगर में बंदर का वास्तव और जमावट सालों से होता आ रहा है। इन बंदरो को खाने के लिये पर्याप्त जंगल में कुछ भी नहीं मिलता है। इस वज़ह से यह बंदर लगातार जंगल में से झुंड के झुंड बना कर लोगों के छप्पर पर से अपना रास्ता तय करते हुवे अमर नगर के भाजी मार्केट तक आ जाते है। कचरे के डबे से खराब सड़ी हुई फल, सब्जी यह बंदर खा कर गुजारा करते आ रहे है,सालों से।
लेकिन रविवार को एक बंदर एक मकान के छत से गिर कर ज़ख्मी हो गया है। उसकी कमर की हड्डी तुड़ गई थी। वह चल भी नही सकता था। सब बड़ी बात यह थी कि उसके पेट मे बच्चा भी था।
जब हमारी मीडिया के संपादक को पता चला तो उन्होंने ने तुरंत वन विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर सपंर्क कर के जख़्मी बन्दर की इन्फॉर्मेशन दी।
वन विभाग की टीम तुरंत हमारे लोकेशन पर अपनी टीम लेकर आ गई। वन विभाग के टीम ने पूरी सेफ्टी से उस बन्दर का रेसक्यू किया। उस समय अमर नगर की जनता ने भी ईमानदारी से उस बन्दर की रक्षा की दूसरे जानवर के हमले से। सही समय पर पहुँच के वन विभाग की टीम ने उस ज़ख्मी बन्दर की जान बचा ली है।
तमाम जनता और हमारी मीडिया के तरफ़ से वन विभाग के सभी सदस्य को उनके इस नेक काम के लिये बहुत बहुत धन्यवाद करते है।
Comments