Shri Dilip Rane AE (Water Works) T वार्ड के अधिकारी को हमारी मीडिया ने लगातार न्यूज़ कवरेज और शिकायत के माध्य्म से लगातार शिकायत करते आ रहे है!!
हमारे शिकायत पत्र के मुताबिक मुलुंड अमर नगर के परदेशी गल्ली में आज से एक साल से भी ज्यादा समय से वहां के पीने के पानी के पाइप लाइन लीकेज होने की शिकायत किया गया था। लेकिन यह अधिकारी आज तक वह लीकेज पाइप लाइन को बंद नही किया है।
हमारे रिकॉर्ड के मुताबिक इस पाइप लाइन से डेली हजारों लीटर पानी का नुकसान हो रहा है।
यहाँ पीने का पानी का नया लाइन जनता को देने का बहुत साल से पानी माफ़िया लॉबी काम कर रहा है।
जब पुराने पाइप से पैसा बना लेते है,यह पानी माफ़िया फिर वह पाइप लाइन वैसे ही छोड़ देते है।
फिर नया लाइन पैसे देकर यहां चलाया जा रहा है। वॉटर डिपार्टमेंट के अधिकारियों को पानी नुकसान होने कोई भी गम नही है। वह लोग मस्त है,सरकारी नोकरी पा कर ।
पानी का नुकसान भरपाई गरीब जनता के पानी के बिल में ज्यादा लगाकर उनसे वसूला आज तक जा रहा है।
Comments