रविकांत ने मणिलाल पाटीदार पर आरोप लगाया था कि मणिलाल उनके भाई चंद्रकांत त्रिपाठी से हर महीने 6 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था, लेकिन जब त्रिपाठी ने मना कर दिया तो मणिलाल ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया.
उत्तर प्रदेश का वॉन्टेड अपराधी और निलंबित आईपीएस मणिलाल पाटीदार अभी तक फरार है. पुलिस ने हाल ही में मणिलाल पाटीदार पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. मणिलाल काफी वक्त से फरार चल रहा है. इसलिए अब पुलिस ने उसकी संपत्ति जब्त करने का फैसला किया है.
Comments