जख्मी रविन्द्र
कोयता से हमला !! अभी तक भांडुप पुलिस चौकी में FIR दर्ज नही !! फरयादी का आरोप !!
भांडुप : तुलशेत पाडा में तारीख़ 2 जून को एक छोटी से बातों के वज़ह से आरोपी रमेश देशमुख ने अपने पड़ोसी जिसका नाम रविंद जाधव पर जानलेवा कोयता से हमला कर दिया।
भांडुप पुलिस चौकी के अधिकारी ने इस हादसे को NC में दर्ज कर के शिकायतकर्ता को घर भेज दिया है।
जब हमारे मीडिया के टीम को पता चला तो हमारी टीम ने वहां के सीनियर पुलिस अधिकारी को फ़ोन पर सपंर्क किया है। लेकिन उन्होंने हमारी टीम से बात करना उन्होंने डाल दिया है।
लेकिन शिकायतकर्ता को आज NC को FIR में दर्ज करने की बात कही है।
भांडुप पुलिस चौकी का लेड लाइन पर फोन केवल रिंग बजता है,लेकिन कोई उठाता नही है।
अब देखना की FIR दर्ज कब होता है।
Comments