खुशखबर IRCTC आई-पे से टिकट बनाने के बाद अगर आप टिकट कैंसल करायेंगे तो रिफंड तुरंत आपके खाते में ट्रांसफर हो जायेगा !!
IRCTC के जनसंपर्क अधिकारी आनंद कुमार झा ने बताया है कि ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखकर IRCTC ने यूजर इंटरफेस को अपग्रेड किया है। इसी के साथ पेमेंट गेटवे आई-पे में ऑटो पे का फीचर भी जोड़ा है। इससे यूजर्स को टिकट बुकिंग में कम समय लग रह है। तत्काल टिकट के स्वत: रद्द होने की स्थिति में रिफंड का समय भी कम हो गया है।
रेलयात्रियों को टिकट कैंसल कराने पर रिफंड के लिए अब 48 घंटे से लेकर तीन दिन तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आईआरसीटीसी के पेमेंट गेटवे IRCTC आई-पे से टिकट बनाने के बाद अगर आप टिकट कैंसल करायेंगे तो रिफंड तुरंत आपके खाते में ट्रांसफर हो जायेगा। यह सुविधा सिर्फ आई-पे गेटवे पर ही दी जा रही है।
Comments