मृत्यु का भय !! क्योंकि अब जिंदगी मौत की तरफ चलनी शुरू हो गयी !!
जैसे ही व्यक्ति की जिंदगी ढलनी शुरू होती है,पैंतीस साल तक उम्र चढ़ती है , उसके बाद उम्र ढलनी शुरू हो जाती है ।
तो हो सकता है पैंतीस साल तक ध्यान की कोई जरूरत मालूम न पडे़ , क्योंकि आदमी बाडी-ओरिएन्टेड है, अभी चढ़ रहा है शरीर । अभी हो सकता है सब बीमारियां शरीर की हों । लेकिन पैंतीस साल के बाद बीमारियां नया रुख लेंगी
क्योंकि अब जिंदगी मौत की तरफ चलनी शुरू हो गयी ।
और जब जिंदगी बढ़ती है तो बाहर की तरफ फैलती है और जब आदमी मरता है तो भीतर की तरफ सिकुड़ता है । बुढा़पा भीतर की तरफ सिकुड़ जाता है ।
सच तो यह है कि बूढ़े आदमियों की सारी बीमारियों में बहुत गहरे में मृत्यु होती है । आमतौर पर लोग कहते हैं कि फलां आदमी बीमारी के कारण मर गया।
मैं मानता हूं, इस से ज्यादा उचित होगा कि फलां आदमी मरने के कारण बीमार हो गया । असल में मरने की संभावना हजार तरह की बीमारियों के लिए वल्नरेबिलिटी, पैदा कर देती है ।
जैसा मुझे लगता है कि मैं मर जाऊंगा,मेरे सब द्वार खुल जाते हैं बीमारियों के लिए , मैं उनको पकड़ लेता हूं ।
अगर एक आदमी को पक्का हो जाये कि वह कल मर जायेगा तो बिलकुल स्वस्थ आदमी बीमार पड़ जायेगा ।
सब तरह से ठीक था , सब तरह की रिपोर्ट ठीक थी । एक्स-रे ठीक था , उसका ब्लड-प्रेशर ठीक था , उसकी
हृदय-गति ठीक थी । स्टेथस्कोप सब ठीक कहता था ।
लेकिन इसे पक्का बता दिया जाये कि वह चौबीस घंटे बाद मर जायेगा । आप अचानक पायेंगे कि उसने हजारों बीमारियां पकड़नी शुरू कर दीं । चौबीस घंटे में इतनी बीमारियां पकड़नी शुरू कर दीं । चौबीस घंटे में इतनी बीमारियां पकड़ लेगा, जितनी कि चौबीस जिंदगी में पकड़ना मुश्किल था ।
क्या हो गया इस आदमी को ?
वह ओपन हो गया बीमारी के लिए , अब उसने रेजिस्टेंस छोड़ दिया। जब मरना ही है तो उसके भीतर जो चेतना की दीवार , वह जो चेतना की परिधि थी बीमारी के प्रति, उससे लौट गये, अब वह मरने के लिए राजी हो गया, तो बीमारी आनी शुरू हो गयी । इसलिए रिटायर्ड आदमी जल्दी मर जाता है और रिटायर्ड आदमी को रिटायर्ड होने के पहले ठीक से समझ लेना चाहिए । पांच - छः साल उम्र का फर्क पड़ता है । जो आदमी सत्तर साल में मरता है , वह पैंसठ में मरेगा । जो अस्सी में मरता हो , वह पचहत्तर में मर जायेगा। और बाकी वक्त रिटायरमेंट के जो दस-पंद्रह वर्ष गुजारेगा , वह मरने की
तैयारी है । वह और कोई काम नहीं करेगा ; क्योंकि जैसे ही एक दफा उसे पता चलेगा कि वह जिंदगी के लिए बेकार हो गया है ---- अब उसका कोई काम न रहा । सड़क पर कोई नमस्कार नहीं करता, क्योंकि जब तक वह सेक्रेटरियट में था,बात और थी । अब कोई नमस्कार नहीं करता , कोई देखता
नहीं, क्योंकि अब नमस्कार भी लोग दूसरों को करेंगे । सब चीज की इकानामी है । सेक्रेटरियट में दूसरे लोग पहुंच
गये हैं , इनको नमस्कार करें , कि अब अगर आपको भी नमस्कार बजाते रहें तो मुश्किल हो जायेगी । लोग आपको भूल जायेंगे । अब उस आदमी को अचानक लगता है कि वह बेकार हो गया , यूजलेस हो गया किसी को उसकी कोई जरूरत नहीं ।
घर में बच्चे अपनी पत्नियों के साथ चित्र देखने जाने लगेंगे ।
पहले जिनके लिए वह काम का था , अब उनके लिए वह बेकाम हो गया । अचानक वल्नरेबिलिटी पैदा हो गयी ,
अब मौत के लिए चारों तरफ से खुल गया ।
मनुष्य की चेतना भीतर से कब स्वस्थ होती है ? एक , उसे भीतर की चेतना का अहसास शुरू हो जाये , भीतर की चेतना की फीलिंग्स शुरू हो जायें । हमे आमतौर से भीतर की कोई फीलिंग्स नहीं होती , हमारी सब फीलिंग्स शरीर की होती हैं ---- हाथ की होती है , पैर की होती है , सिर की होती है , हृदय की होती है । उसके लिए होती हैं , जो नहीं हैं ।
हमारा सारा बोध , हमारी सारी अवेयरनेस घर की होती है ; घर में रहने वाले मालिक की नहीं होती । यह बडी़ खतरनाक स्थिति है , क्योंकि कल अगर मकान गिरने लगेगा , तो मैं समझूंगा कि मैं गिर रहा हूं , यही मेरी बीमारी बनेगी ।
नहीं , अगर मैं यह भी मान लूं कि मैं मकान से अलग हूं ।
मकान के भीतर हूं , मकान गिर जायेगा , फिर भी मैं हो सकता हूं तो बहुत फर्क पडे़गा ----- बहुत बुनियादी फर्क पड़ जायेगा ।
तब मृत्यु का भय क्षीण हो जायेगा ।
क्यों अब तक हम मानसिक बीमारी के संबंध में सदभाव पैदा नहीं कर पाये , अगर मेरे पैर में चोट है तो सब सहानुभूति
दिखायेंगे । लेकिन अगर मेरे मन में चोट है तो लोग कहते हैं कि यह तो मानसिक बीमारी है , जैसे कि मैंने कोई गलती की है । पैर में चोट होती , सहानुभूति भी मिलती , लेकिन मानसिक बीमारी जैसे मेरी कोई भूल है । नहीं भूल नहीं है ।
मानसिक बीमारी का अपना तल है ।
लेकिन चिकित्सक उसको स्वीकार नहीं करता है । नहीं करता है इसलिए कि उसके पास सिर्फ शारीरिक चिकित्सा
का उपाय है और कोई कारण नहीं है । वह कहता है , यह बीमारी नहीं । असल में उसे कहना चाहिए कि मेरे हाथ के भीतर नहीं है ।
तुम और तरह का चिकित्सक खोजो या मुझे और तरह का चिकित्सक बनना पडे़गा ।
ध्यान के अतिरिक्त मृत्यु का भय कभी भी नहीं घटता ।
तो ध्यान का पहला अर्थ है -- अवेयरनेस आफ वन सेल्फ ।
हम जब भी होश में होते हैं , तो हमारा होश जो है वह अवेयरनेस अबाउट है , किसी चीज के बाबत है सदा ।
वह अभी अपने बाबत नहीं है । इसलिए तो हम अकेले बैठें तो हमें नींद आनी शुरू हो जाती है , क्योंकि वहां क्या करें ?
अखबार पढे़ं , रेडियो खोलें , तो जरा जागने सा मालूम पड़ता है । अगर एक आदमी को हम बिलकुल अकेले में छोड़ दें । अंधेरा कर दें कमरे में । अंधेरे में इसलिए नींद आ जाती है , क्योंकि आपको चीजें कोई दिखायी नहीं पड़ती तो कांशसनेस की कोई जरूरत नहीं रह जाती । कुछ चीजें दिखायी नहीं पड़ती ,
तब क्या करें सिवाय सोने के ? कोई उपाय नहीं मालूम पड़ता । अकेले पड़ जायें , अंधेरा हो , कोई बात करने को न हो , कुछ सोचने को न हो , तो बस आप आ गये नींद में । और कोई उपाय नहीं है।
❣️❣️ओशो📍❤️
Comments