पूरा मामला अभिनेत्री के भाई की शादी से जुड़ा है। यह शादी दो-तीन दिन पहले हुई थी। शादी समारोह के वीडियो वायरल होने के बाद इसकी आलोचना शुरू हुई तो प्रशासन हरकत में आया। दरअसल शादी में नाच-गाने का भरपूर इंतजाम था और कोविड प्रोटोकाल की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। शादी का वीडियो वायरल हुआ तो सब कुछ खुद ही आम लोगों के सामने आ गया।
भोजपुरी अभिनेत्री और सिंगर निशा उपाध्याय पर बिहार के सारण (छपरा) जिले में प्राथमिकी दर्ज हुई है। जिले के गड़खा थाने की पुलिस ने अभिनेत्री सहित उनके परिवार के तीन लोगों पर नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है।
Comments