एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में राज शिल्पा शेट्टी के साथ अपनी लव स्टोरी की कुछ बातें शेयर कर रहे हैं। राज ने इस इंटरव्यू में बताया था कि शिल्पा से उनकी पहली मुलाकात उनकी मैनेजर के जरिए हुई थी।
शिल्पा ने साफ कह दिया, राज, ये हो नहीं पाएगा, मैं आपसे शादी नहीं कर पाऊंगी। वो बहुत सख्त थीं और उन्होंने रिझाने का मुझे मौका ही नहीं दिया। मैंने उनसे पूछा कि ऐसा क्यों नहीं हो पाएगा? तो वो बोलीं, मैं बॉम्बे नहीं छोड़ सकती,मैं इंडिया नहीं छोड़ सकती और तुम लंदन में रहते हो।
राज ने जुहू में एक प्रॉपर्टी बिना देखे खरीद ली और 10 मिनट बाद शिल्पा को कॉल करके कहा,आप कह रहे थे ना कि आप बॉम्बे में रहेंगे, मिस्टर बच्चन का घर तो जानते होंगे,उनके घर के सामने मैंने एक घर ले लिया है,अब बोलो !
राज की इस बात से शिल्पा का दिल पिघल गया और उन्होंने उनसे शादी के लिए हां कह दिया. दोनों ने 2009 में शादी कर ली।
Comments