NMMC Hospital Vashi Superintendent Dr.Prashant Jawade मीडिया सदस्य से गुंडागर्दी पर आ पहुंचा !!

 

              !! मीडिया से गुंडागर्दी करने वाला डॉक्टर !!
To,                            

डॉ. प्रदीपकुमार व्यास, 

भा.प्र.से.

सार्वजनिक आरोग्य विभाग

psec.pubhealth@maharashtra.gov.in


विषय : राइट टू सर्विस एक्ट 2015 के तहत Medical Superintendent NMMC Hospital Vashi

के Dr.Prashant Jawade पर "शिस्तभंग" की लीगल करवाही कर के उसके सर्विस बुक पर "शिस्तभंग" की रिपोर्ट दर्ज किया जाए।


Sir / Madam,


मेरा बेटा दिनेश चव्हाण का 13/8/2021 को पुलिस की कस्टड़ी में मौत हो गई है। मुझे आज तक मेरे बेटे दिनेश की मौत किस वज़ह से हुई है,उसका मुझे आज तक पता नही है। मैने मेरे बेटे की मौत का सही वज़ह समजने के लिये, Rti Act 2005 में इन्फॉर्मेशन मांगने के लिए NMMC Hospital Vashi में 2 Rti पत्र Dr. Prashant Jawade को लिखा था। 

लेकिन Dr.Prashant Jawade ने मुझे Rti Act में कोई भी इन्फॉर्मेशन नही दी है।

मैने जब मेरे जेठ विनोद चव्हाण को को लेकर Dr.Prashant Jawade के पास गई और Rti एक्ट,में और मेरे जेठ विनोद चव्हाण ने इन्फॉर्मेशन मांगने लगें तो Dr.Prashant Jawade ने हम लोगों को पर भड़कने लगें।

डॉक्टर ने कहा "हम लोगों को यह Rti पत्र डालकर हम लोगों को डराना नही। हम लोग Rti Act को कुछ भी क़ीमत नही देते" !

हमारी टीम ने डॉक्टर से कहा कि अगर आप हमें Rti Act 2005 में हमारे पत्र से सबंधित सही इन्फॉर्मेशन नही देंगे तो हम अपील में जाएंगे। 

हमारी टीम की बात सुनकर Dr.Prashant Jawade ने हमें धमकाने लगा कि "आप लोग मुझे "अपील" की धमकी मत दो" !!

इस पर हमारी टीम ने कहा कि संविदान के मुताबिक "अपील" में जाना यह कैसे धमकी हो सकता है ? हमारा जवाब सुनकर Dr.Prashant Jawade ने हम लोगों से गुड़ागर्दी करने पर उतर गया।

हम लोग वहां से अपने ऑफिस चले आये।

आप से नम्र निवेदन करते है,की राइट टू सर्विस एक्ट 2015 के तहत Medical Superintendent Dr.Prashant Jawade पर "शिस्तभंग" की लीगल करवाही कर के उसके सर्विस बुक पर "शिस्तभंग" की रिपोर्ट दर्ज किया जाए। उसकी एक कॉपी शिकायतकर्ता को भी दी जाए।


शिकायतकर्ता

Shardha Chavan & Vinod Chavan

mumbaicrimepage@gmail.com

Cell- 7977194366



Encl :

1) Rti पत्र 2) डॉक्टर का Rti पत्र का जवाब



Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .