वकील पर जानलेवा हमला !! चरशी गरदुल्ले का जनता पर आतंक ! नशे में कभी भी करते है,आम जनता पर जानलेवा हमला !!
चरशी गरदुल्ले ने मिलकर किया एक वकील पर जानलेवा हमला !! चरशी गरदुल्ले का जनता पर आतंक ! नशे में कभी भी करते है,आम जनता पर जानलेवा हमला !!
भांडुप पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले मुलुंड गोरेगांव लीक रोड के बाजू में इस्माइल पटेल कम्पाउंड सोनापुर में बहुत सारे अनधिकृत गैरेज और शॉप है।
इसी का फ़ायदा यह नशेड़ी लोग उठा कर चरशी गरदुल्ले अपना अड़ा बना कर नशे का मेफ़िल रोज़ चलाते है।
7 Nov 2021 रात 10 बजे को एक प्रोशनल वकील अपने मित्र के साथ बाइक से अपने घर की तरफ जा रहा था। वकील के मित्र को पेशाब के लिये,उस समय साइट में गाड़ी खड़ा करना पड़ा।
मुलुंड गोरेगांव लीक रोड के बाजू में नशा कर रहे नशेड़ी लोगों ने वकील और उसके मित्र पर जानलेवा हमला कर दिया।
वकील के सिर पर एक नशेड़ी ने पियर ब्लॉक से मार कर वकील के सिर को ज़ख्मी कर दिया। वकील के सिर पर 9 टाके लगे है।
वकील ने उन सभी नशेड़ी लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज भांडुप पुलिस चौकी में कर दिया है।
भांडुप पुलिस अधिकारी यह सारे आरोपी को अभी तक पकड़ नही पायी है। जब हमारी मीडिया ने इस न्यूज़ को कवरेज़ करने घटना स्थल इस्माइल पटेल कम्पाउंड सोनापुर के पास गये तो वहां के स्थानिक जनता ने हमारी मीडिया को बताया कि यह नशेड़ी लोगो का रोज का यह अड़ा बन गया है,नशा करने का।
इन नशेड़ी को भांडुप पुलिस अधिकारी का कोई भी डर नही रह गया है,ऐसा वहाँ के स्थानिक जनता ने हमारी मीडिया को इन्फॉर्मेशन दी है। यह सभी चरशी गरदुल्ले में से बहुत सारे लड़को का आपराधिक रिकॉर्ड भी भांडुप पुलिस चौकी में दर्ज भी है। लेकिन इनमें से बहुत सारे नशेड़ी लोग कुछ राजनीतिक पार्टी के लिये काम भी करते है। ऐसा हमारी मीडिया को इन्फॉर्मेशन वहां की जनता दिया है।
यह नशेड़ी लोग जनता में गुंडागर्दी कर के अपना दहशत बना कर रखते है।
इन नशेड़ी की उम्र कम से कम 16 से 24 के बीच है।
जब कभी भी यह लोग आम जनता के साथ मारपीट करते है,तो उसे बचाने के लिये राजनीतिक लोगों का फ़ोन भी आने लगते है,भांडुप पुलिस चौकी में। बहुत सारे नशेड़ी बच्चों के परिवार वाले पैसे वाले है।
अमीर बाप के बिगड़े बच्चे। जैसे शारुखखान का बिगड़े हुवे बच्चे जैसा !
Comments