महाराष्ट्र में जनता के साथ सपंर्क नहीं होने के नाम पर षड्यंत्र !! पालघर के नगरपरिषद के वेबसाइट पर किसी कॉमन मेन का नंबर अप्टेट !!
पालघर के नगरपरिषद के वेबसाइट पर किसी कॉमन मेन का नंबर अप्टेट कर के जनता के साथ सपंर्क नहीं होने के नाम पर षड्यंत्र कर रहे है अधिकारी !!
पालघर नगरपरिषद के वेबसाइट पर सपंर्क नंबर के नाम पर किसी कॉमन मेन का नंबर अप्टेट कर के सरकारी अधिकारी जनता के साथ धोखेबाज़ी कर रहे है।
ऐसा हमारी मीडिया के पास इन्फॉर्मेशन हाथ आयी है।
पालघर जिल्हे की जनता को अगर मुसीबतों के समय मे किसी भी आपातकाल में जरूरत होगी तो यह फेंक मोबाइल नंबर पर कोई कॉमन मैन कॉल उठाता है।
उस कॉमन मैन ने हमारी मीडिया को ऑन-रिकॉर्ड यह इन्फॉर्मेशन दी है,की उनका नंबर पता नही कौन से अधिकारी ने वहाँ अप्टेट कर दिया है।
वह कॉमन मैन ख़ुद ही बहुत परेशान है,इस मोबाइल नंबर के अप्टेट से। उनका कहना है,कि मैने बहुत बार शिकायत करने पर भी यह अधिकारी मेरा मोबाइल नंबर वहां से हटाते नही है।
अगर आज भी हमारे महाराष्ट्र सरकार में इस तरह की घटना बड़े आराम से चल रही है,तो हम कैसे तय करें,
“माझे कुटुंब-माझी जबाबदारी” !!
Comments