सीएम कार्यालय में, IAS स्मिता सभरवाल नियुक्त होने वाली सबसे कम उम्र की IAS अधिकारी हैं ! वह तेलंगाना और मिशन भगीरथ में ग्रामीण जल आपूर्ति प्रबंधन का काम भी देखती हैं !
स्मिता सबरवाल की पहली नियुक्ति चित्तूर जिले में बतौर सब-कलेक्टर हुई और फिर आंध्र प्रदेश के कई जिलों में एक दशक तक काम करते रहने के बाद उन्हें अप्रैल, 2011 में करीमनगर जिले का डीएम बनाया गया।
Comments