मुलुंड पुलिस चौकी के अंतर्गत सब से बड़ी डकैती के अपराधी को 48 घण्टो में मुलुंड पुलिस चौकी के Sr.PI. KK Sir और उनके समस्त अधिकारियों टीम ने अपराधी को जेल भेज दिया है !!
मुंबई : मुलुंड पुलिस चौकी के अंतर्गत होने वाली सब से बड़ी दिनदहाड़े 70 लाख रुपये की डकैती में शामिल सभी अपराधी को 48 घण्टो में मुलुंड पुलिस चौकी के अधिकारियों और उनकी समस्त टीम ने अपराधी से लाखो रुपये रिकवर कर के उन सभी को जेल भेज दिया है।
आज मुंबई क्राइम पेज न्यूज़ के चीफ़ संपादक विनोद चव्हाण,
adv.परवेज़ खान,महेश वावले,भरत आड़े,बाबू ख़ान समस्त मान्यवर व्यक्ति आज मुलुंड पुलिस अधिकारी कांतीलाल कोथिंबीरे, और उनकी समस्त टीम को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और साथ ही समम्त टीम को बहुत शुभकामनाएं दी !!
हमारी मीडिया के तरफ से कांतीलाल कोथिंबीरे,जी को इस ऑपरेशन मिशन के बाद उन्हें आज से ( KK Sir) इस नाम से सम्मानित किया जाता है।
मुलुंड की लाखो जनता के बीच में एक बार फिर से विश्वास को बनाने में सफल रही मुलुंड पुलिस के अधिकारी।
हमारी मीडिया टीम के तरफ़ से और मुलुंड के लाखों जनता के प्रतिनिधि के तौर पर मुलुंड पुलिस अधिकारी कांतीलाल कोथिंबीरे,और उनकी समस्त टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं !!
Mumbai Crime Page News
Editor & All Team
Comments