दोस्ती नहीं पहली आस हो तुम रिस्तो में नहीं विश्वास हो तुम
प्यार भरे दिन की शुरुआत हो तुम
ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती
ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त !
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त !
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त !!
मुस्कुराया करो इसलिए नहीं कि आपके पास मुस्कुराने का कारन है
इसलिए कि किसी को रत्ती भर फर्क नहीं पड़ता आपके आंसुओ से
तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे !
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे !
अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे !
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे !!
अगर बात दिल से कही गई हो तो वो दिल को छू लेती है
और कुछ बिन कही बात भी कुछ कह देती है !!
कुछ लोग तो दोस्ती का मतलब ही बदल देते है !!
और कुछ की तो दोस्ती से ही ज़िन्दगी बदल जाती है !!
Comments