"दी कश्मीर फाइल" सलमान खान और बॉलीवुड के टुकड़े टुकड़े गैंग लाबी इस फ़िल्म को दबाने में लगी है !!


कपिल शर्मा के शो कोमेडी नाईट विथ कपिल जिसका मालिक सलमान खान है। 

#दि_कश्मीर_फाइल फिल्म को अपने कार्यक्रम में प्रमोट करने से मना कर दिया है। वैसे कपिल शर्मा तो इस कार्यक्रम का मात्र एक मुखौटा है, शो का असली मालिक तो सलमान खान है।  सभी राष्ट्रवादियों से निवेदन है कि इस फिल्म को प्रमोट करें और खुद भी देखें ताकि उन हालात को जान सके कि कैसे कश्मीर के मुसल मानो ने एक दिन अचानक अपने हिंदू पड़ोसियों कश्मीरी हिन्दुओ को मारना शुरू कर दिया था।

डारेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने बेहतरीन फ़िल्म बनाई है कश्मीरी हिन्दुओ की वास्विक आवाज पहली बार पर्दे पर लाई है। 

ये फ़िल्म सारे रिकॉर्ड तोड़े ये जिम्मेदारी है राष्ट्रवादियो की है।

सलमान खान और बॉलीवुड की खान लाबी इस फ़िल्म को दबाने में लगी है पर हम राष्ट्रवादियो को इस फ़िल्म ओर डारेक्टर फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री के साथ खड़ा होना ही पड़ेगा। 

एक तरफ जहां पूरा बॉलीवुड और बॉलीवुड की खान लाबी हर कीमत पर इस फिल्म को जनता की नजरों से ओझल रखना चाहती है ऐसे में विवेक अग्निहोत्री जैसे देशभक्त फिल्मकार को दी कश्मीर फाइल जैसी गंभीर फिल्म बनाने के लिए हमें शाबाशी के साथ सहयोग देना ही पड़ेगा ।

यह वर्तमान आवश्यकता भी है और राष्ट्र वादियों की जिम्मेदारी भी है अब इस फिल्म को प्रमोट हम अपने हाथों में ले।।

#thekashmirfile

#The_Kashmir_File

#TheKashmirfile

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .