किराए का भुगतान न करना दंडनीय अपराध नहीं : सुप्रीम कोर्ट ने किराएदार के खिलाफ FIR रद्द की !!
किराए का भुगतान करने में विफलता के नागरिक परिणाम हो सकते हैं, लेकिन भारतीय दंड संहिता के तहत दंडनीय अपराध नहीं है, सुप्रीम कोर्ट ने एक मकान मालिक द्वारा एक किरायेदार के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द कर दिया।
Case details
Neetu Singh vs State of UP | 2022 LiveLaw (SC) 281 | SLP(Crl) 783/2020 / 2022
Comments