शायर मुनव्वर राणा Munavwar Rana में तुमे याद दिला दू !! राणा जी आप कब यूपी से पलायन करोगे ? योगी जी की हुकूमत एक बार फिर से आ गई है !!


मशहूर शायर मुनव्वर राणा अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में हमेशा रहते हैं ।

शायर मुनव्वर राना ने विवादित बयान देते हुए कहा कि योगी जी का जिन्ना से खानदानी रिश्ता होगा, मुझपर इतने ज़ुल्म हुए है कि मुझे पलायन करना पड़ेगा । 

उन्होंने कहा कि अब अगर योगी दोबारा हुकूमत में आते हैं तो हमें पलायन करना पड़ेगा। ओवैसी की नादानी से योगी सरकार में आते हैं तो हम पलायन कर देंगे !!

कार्टून विवाद को लेकर फ्रांस में स्कूल टीचर की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी,तो उस वक्त मुनव्वर राना ने वाक्ये को जायज़ ठहराया !!

उन्होंने दलीद थी कि अगर मजहब मां के जैसा है, अगर कोई आपकी मां का, या मजहब का बुरा कार्टून बनाता है या गाली देता है तो वो गुस्से में ऐसा करने को मजबूर हैं।

संसद को गिरा कर खेत बनाने की कही थी बात !!

इसके पिछले साल जब किसान आंदोलन पर ज़ोरों पर था तो मुनव्वर राना ने किसान आंदोलन पर ट्विटर पर एक शेर लिखा था।

जिस पर विवाद हो गया। अपने इस शेर में मुनव्वर राना ने संसद को गिरा कर खेत बनाने की बात कही थी। जब इस पर विवाद ने तूल खींचा तो उन्होंने अपने ट्वीट कर डिलीट कर दिया था।

सीएए-एनआरसी प्रोटेस्ट के दौरान भी दिया था बयान।

देश भर में जब सीएए-एनआरसी के हवाले से प्रोटेस्ट हो रहा था,उस वक्त मुनव्वर राना ने यूपी हुकूमत को घेरते हुए कहा था कि  कि उन्हें योगी के राज में यूपी में डर लगने लगा है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि बीजेपी का मकसद मुल्क को हिंदू राष्ट्र बनाना है।

वाल्मीकि से की थी तालिबान की तुलना !!

इंसान का किरदार और इंसान का कैरेक्टर बदलता रहता है। 

हमें आज अफगानी अच्छे लगते हैं। दस साल बाद वह वाल्मीकि होंगे !!

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .