40 साल से भी पुराने "इत्तर" की दुकान BMC ने तोड़ दिया !! सड़क पर अपना रोजगार तलाश करता हुआ एक परिवार !!
40 साल से भी पुराने "इत्तर" की दुकान BMC ने तोड़ दिया !! सड़क पर अपना रोजगार तलाश करता हुआ एक परिवार !!मुंबई : मुलुंड रेलवे स्टेशन के 10 मीटर के समीप एक "इत्तर वाला अक्कल" की दुकान थी। उनके बेटे अब वह दुकान चला रहे थे। लेकिन कुछ महीने पहले BMC वालों ने वह दुकान तोड़ दी है। एक समय था जब इस इत्तर वाले कि दुकान इतनी फ़ेमस थी कि रोज़ हजारों लोग अपने रोजगार के लिये मुलुंड रेलवे स्टेशन से उसकी दुकान से गुजर जाते थे खुशबू की एक महक के लिये।
हमारी मीडिया को उस इत्तर वाले अक्कल के बेटे की इस तरह सड़क पर बैठ कर इत्तर बेचने की हालत देकर बहुत ज्यादा दुःख हुआ। शायद हमारी इस न्यूज़ कवरेज़ को देकर सरकार को कुछ तरस आ जाये इस इत्तर वाले अक्कल के बेटे पर !!
Comments