अगर पुलिस वाले FIR दर्ज करने से मना करते हैं तो उनके खिलाफ IPC के सेक्शन 168 A के तहत कार्रवाई होगी !! मुंबई कमिश्नर !!
!! अब तक होती थी मोबाईल चोरी पर पुलिस स्टेशन में बस मिसिंग रिपोर्ट !!
मुंबई : मुंबई कमिश्नर संजय पांडे ने अपने आदेश में कहा कि अगर पुलिस वाले FIR दर्ज करने से मना करते हैं तो उनके खिलाफ IPC के सेक्शन 168 A के तहत कार्रवाई होगी।
मुंबई पुलिस के पुलिस कमिश्नर ने अपने ताजा आदेश में कहा कि मोबाइल गायब होने पर हर पुलिस स्टेशनों में होगी FIR दर्ज ।
Comments