बांद्रा रेलवे स्टेशन ईस्ट में रिक्शा वालों की मनमानी ! 21 रुपये के जगह 60 रुपये जनता से वसूल किये जा रहे है !!
बांद्रा रेलवे स्टेशन ईस्ट में रिक्शा वालों की मनमानी ! 21 रुपये के जगह 60 रुपये जनता से वसूल किये जा रहे है !!
मुंबई : बांद्रा रेलवे स्टेशन ईस्ट से अगर आप को बांद्रा कलेक्टर ऑफिस जाना हो तो आप को रिक्शा चालक मीटर से नही लेकर जाते है। बिलकुल प्रति व्यक्ति 20 रुपये सीट के मुताबिक लेकर जाते है ।
वहा के सभी रिक्शा वाले यूनियन कर के जनता को 20 रुपये सीट के मुताबिक 3 सवारी लेकर कलेक्टर ऑफिस जा रहे है।
रिक्शा वाले सीदा जनता से दादागिरी करते है,अगर मीटर के नियम के बारे में कोई जनता ने उनसे बात करते है,तो।
रिक्शा वाले जनता से बोलते है,की हम लोगों को भी RTO वालों को भी हप्ता देना पड़ता है।
सब से बड़ी बात यह है,की यह सारे अनधिकृत घटना कलेक्टर ऑफिस के सामने ही यह सभी रिक्शा चालक कर रहे है।
हमारी मीडिया के प्रतिनिधि को बांद्रा कलेक्टर के कुछ स्टाफ़ ने नाम न छाप ने के शर्त पर हमारी मीडिया को बताया की हमें भी अगर रिक्शा से कलेक्टर ऑफिस से बांद्रा स्टेशन जाना हो तो उन लोगोंको भी 20 रुपये सीट के हिसाब से पैसा रिक्शा चालक को देना पड़ रहा है।
कोई भी डर नही है,इन रिक्शा वालों को कलेक्टर ऑफिस का भी !
Comments