Today is the second anniversary of Galwan Valley



Galwan Valley clash: 20 Indian soldiers killed in face-off with China

आज #GalwanValley की दूसरी बरसी है। देश के स्वाभिमान और गौरव की रक्षा करते हुए चीनी सैनिकों को अपनी वीरता और पराक्रम का परिचय देते हुए मां भारती के अनेक वीर सपूत शहीद हो गये थे। मैं उनके चरणों में अपनी श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं।

मां भारती के वीर सपूतों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम की कहानियां सर्वदा इस माटी एवं देशवासियों को गौरवान्वित करती रहेगी।

देश का कण-कण अपने साहसी और वीर सपूतों का अनंत काल तक ऋणी रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .