जनता जरा सावधान रहना !!
कॉम्रेड शहीद भगतसिंह डोम्बिवली रिक्शा स्टंड पर एक पैसेजर का 60 हज़ार रुपये का मोबाईल चोरी हुईं !!
डोम्बिवली: कॉम्रेड शहीद भगतसिंह डोम्बिवली रिक्शा स्टंड से एक पैसेजर ने अपने घर पर जाने के लिये एक रिक्शा पकड़ा।
रिक्शा चालक यादव ने पैसेजर को उसके सोसायटी तक भाड़ा छोड़कर वहां से तुरंत वहां से रिक्शा लेकर चला गया।
जब 15 मिनट के बाद पैसेजर को पता चला की उसका मोबाइल रिक्शा में छूट गया है,तो उसने तुरंत दूसरा रिक्शा पकड़ कर उसी रिक्शा स्टंड पर पहुंचा। तभी उस रिक्शा चालक यादव से मोबाईल के बारे में पूछताछ की तो वह अपने रिक्शा की तलाशी लेने को पैसेजर कहा। पैसेजर ने पूरी रिक्शा की तलाशी ली लेकिन उसे मोबाईल नही मिला।
1 घण्टे तक खोया हुआ मोबाइल की रिंग बज रही थी।
उसके बाद मोबाइल बंद हो गया।
पैसजर ने रामनगर पुलिस चौकी में रिक्शा चालक यादव के ख़िलाफ़ एक शिकायत दर्ज कराई है।
रामनगर पुलिस चौकी के पुलिस अधिकारी विशाल वाघ और उनकी पूरी टीम ने रिक्शा चालक यादव को मोबाइल से सबंधित पूछताछ कर के फ़िलाल उसे छोड़ दिया है।
Comments