मैंने सुना है डिप्रेशन से ग्रस्त एक व्यक्ति एक बड़े डॉक्टर के पास गया डॉक्टर ने उसकी जाँच की और पाया कि उसे कुछ भी नहीं है डॉक्टर बोला,'मुझे तुम्हारे शरीर में कुछ भी गलत नहीं दिखाई पड़ता और मैं तुम्हे किसी दवा का सुझाव नहीं दूंगा बल्कि शहर में एक प्रसिद्ध कॉमेडियन ग्रिमाल्डी का कॉमेडी शो हो रहा है,तुम वह देखने चले जाओ कॉमेडी शो में जी भरकर हंसो यदि तुम हंस सको तो तुम्हारी सारी उदासी,सारा विषाद,सारा डिप्रेशन गायब हो जायेगा और उसका असर तुम पर किसी भी दवा से ज्यादा गहरा होगा क्योंकि तुम्हाते शरीर में कुछ भी गलत नहीं है तुम केवल एक चीज भूल गए हो, हंसना तुम हंसने की भाषा ही भूल गए हो तुम्हे वह भाषा फिर से सीखनी होगी तुम्हे किसी उपचार की जरुरत नहीं है बस ग्रिमाल्डी के शो में जाओ और हंसो।'
वह व्यक्ति बोला,
'अरे ग्रिमाल्डी तो मैं ही हूँ !!!
तुम्हारे साथ भी ऐसा ही किस्सा है तुम अपना परिचय भूल गए हो तुम परमात्मा हो !!
☺️ ओशो ☺️
Comments