To,
गृह पुलिस महाराष्ट्र विभाग,
विषय : ‘सत्यम शिवम सुंदरम फाउंडेशन’ संचालक के ख़िलाफ़ FIR दर्ज किया जाये।
संदर्भ : भारत के संविधान के अनुच्छेद 51 ए के अधिकार के मुताबिक,आप के विभाग को जनहित मे यह शिकायत की जा रही है।
महाराष्ट्र के पुणे में लोगो को सेक्सुअल ट्रेनिंग देने के लिए सेक्स तंत्र शिविर का आयोजन होने वाला था।
जनता के विरोध के बाद ‘सेक्स तंत्र’ नामक प्रशिक्षण शिविर को रद्द कर दिया गया है। जानकरी के अनुसार इस कैंप में लोगो को सेक्सुअल ट्रेनिंग सीखाने के लिए फीस भी लिया जा रहा था। यह कैंप एक अक्टूबर से तीन अक्टूबर तीन दिन के लिए आयोजित होने वाला था।
आप नम्र निवेदन है,की संस्था के अध्यक्ष सहित 1 से 4 मेंबर्स पर लीगल तरीके से जांच पड़ताल कर के उनपे FIR दर्ज किया जाए।
‘सत्यम शिवम सुंदरम फाउंडेशन’ संचालक।
SABA SIDDIQUI: President
NASIM SIDDIQUI: Vice President
SHAFIQ AHMAD: Secretary
SYED ZAFRUL HASAN RIZVI Treasurer
Registration No:1336/2002-03
Act name:SOCIETY REGISTRATION ACT 21/1860 / City of Registration: PRAYAGRAJ
State of Registration : UTTAR PRADESH Date of Registration 09-10-2002
निवेदक
विनोद चव्हाण
Comments