‘सत्यम शिवम सुंदरम फाउंडेशन’ संचालक, SABA SIDDIQUI पर FIR दर्ज हो !!






 To,


गृह पुलिस महाराष्ट्र विभाग,


विषय : ‘सत्यम शिवम सुंदरम फाउंडेशन’ संचालक के ख़िलाफ़ FIR दर्ज किया जाये।

संदर्भ : भारत के संविधान के अनुच्छेद 51 ए के अधिकार के मुताबिक,आप के विभाग को जनहित मे यह शिकायत की जा रही है। 


महाराष्ट्र के पुणे में लोगो को सेक्सुअल ट्रेनिंग देने के लिए सेक्स तंत्र शिविर का आयोजन होने वाला था। 

जनता के विरोध के बाद ‘सेक्स तंत्र’ नामक प्रशिक्षण शिविर को रद्द कर दिया गया है। जानकरी के अनुसार इस कैंप में लोगो को सेक्सुअल ट्रेनिंग सीखाने के लिए फीस भी लिया जा रहा था। यह कैंप एक अक्टूबर से तीन अक्टूबर तीन दिन के लिए आयोजित होने वाला था।

आप नम्र निवेदन है,की संस्था के अध्यक्ष सहित 1 से 4 मेंबर्स पर लीगल तरीके से जांच पड़ताल कर के उनपे FIR दर्ज किया जाए।

  • ‘सत्यम शिवम सुंदरम फाउंडेशन’ संचालक।


  1. SABA SIDDIQUI: President   

  2. NASIM SIDDIQUI: Vice President   

  3. SHAFIQ AHMAD: Secretary   

  4. SYED ZAFRUL HASAN RIZVI    Treasurer   


  • Registration No:1336/2002-03

  • Act name:SOCIETY REGISTRATION ACT 21/1860 / City of Registration: PRAYAGRAJ

  • State of Registration     : UTTAR PRADESH Date of Registration    09-10-2002


निवेदक

विनोद चव्हाण

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .