In D Mart Mulund, rickshaw pullers are hooliganism, double fare is charged!
D मार्ट मुलुंड में रिक्शा चालकों की गुंडागर्दी,डबल भाड़ा लिया जाता है ! मुलुंड RTO पुलिस को हप्ता दिया जाता है,ऐसा दावा रिक्शा चालकों का ! मुलुंड बिट पुलिस चौकी में हमेशा ताला लगा रहता है !
रिक्शा चालकों की गुंडागर्दी और मनमानी करने का वीडियो हमारे मीडिया कवरेज में आया।
D मार्ट शॉप मुलुंड से जब भी जनता समान ख़रीद के घर जाने के लिए रिक्शा पकड़ने के लिये रिक्शा वालो से पूछते है,तो यह रिक्शा चालक "सवारी लेने से सीदा मना" कर देते है।
क्योंकि यह सीधे सीधे "डबल किराया" जनता से मांगते है।
जनता का विरोध करने पर यह रिक्शा चालक गुंडागर्दी पर उतर जाते है।
जब कभी भी जनता इनकी शिकायत पुलिस से करने की बातें करती है,तो यही रिक्शा चालक बड़े सीने तान के उल्टा जनता को जवाब देते है,की " हमारी कहि भी शिकायत करो,हमारा कुछ नही कोई बिगाड़ सकता।
क्योंकि हमारे सभी रिक्शा चालकों का हप्ता मुलुंड RTO पुलिस को जाता है।
D मार्ट के मैनजेमेंट सीदा जनता को बोलते हुवे पाए जाते है,की हमारे मॉल से सामान ख़रीद करने के बाद हमारी कोई भी ड्यूटी नही बनती कस्टमर को रिक्शा के सबंधित समस्या के बारे में।
D मार्ट सामने ही जनता के समस्या को हल करने के लिये,मुलुंड वेस्ट पुलिस चौकी एक बिट बनाया गया है।
लेकिन वहां हमेशा उस पुलिस चौकी पर ताला लगा रहता है।
हमारी मीडिया ने कल वहां जाकर जनता के समस्या पर डारेक्ट कवरेज़ किया तो पता चला कि D मार्ट मैनेजमेंट ने बताया कि रिक्शा चालकों की गुंडागर्दी और मनमानी के शिकायत को दूर करने के लिये D मार्ट के सामने "पुलिस बिट" की स्थापना की थी।
लेकिन वहां कोई पुलिस वाले ड्यूटी ही नही करते ही है।
जब हमारे टीम ने D मार्ट मैनजेमेंट से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने हमें बताया कि उनके तरफ़ से कई शिकायत "मुलुंड RTO",और "मुलुंड वरिष्ठ पुलिस अधिकारी" को रिक्शा चालकों के मनमानी व्यवहार के ख़िलाफ़ कई शिकायत दर्ज की गई है।
लेकिन इन पुलिस डिपार्टमेंट के अधिकारी कोई भी हेल्प उनको और जनता के हित मे नही करते है।
जनता ने हमारे मीडिया को बताया कि इस पुलिस बिट में पुलिस वालों को बैठना चाहिए। और साथ ही जनता की मदत करना चाहिये। पुलिस वहां ड्यूटी करेंगी तो रिक्शा चालकों की मनमानी और गुंडागर्दी पर थोड़ा बहुत अंकुश लग सकता है।
Comments