Palghar Thane Superintendent Engineer Kiran Harish Nagaonkar was caught red handed by the Anti Corruption Department while taking bribe !!
कुदरत का भी इंसाफ देखो !! एक साल पहले हमारी मिडिया ने जीसे "भ्र्ष्टाचारी" कहाँ था, आज एक साल के बाद अधीक्षक अभियंता किरण हरीश नागावकर को एन्टी करपशन विभाग ने उसे रिश्वत लेते हुवे, रंगे हाथ पकड़ा !!!
आज से एक साल पहले हमारी मिडिया ने पालघर की बिजली विभाग की अधीक्षक अभियंता किरण हरीश नागावकर और कार्यकारी अभियंता के खिलाफ़ एक विधवा महिला ने हमारी मिडिया के पास शिकायत की थी.
पालघर की बिजली विभाग की अधीक्षक अभियंता किरण हरीश नागावकर और कार्यकारी अभियंता कोल्हे ने सामने वाले मकान मालिक से फ्लैट खाली करने के पैसे लेकर इस ग़रीब विधवा महिला का पति का करोना मे मौत होने के बाजूद भी और 50% लाइट का बिल भरवाने के बाद भी लाइट कट करा के इस महिला के साथ उसके 8 साल बच्चे के साथ 3 महीने से ज्यादा समय तक उन्हें अंधेरे मे रखा.
ज़ब हमारी मिडिया ने यह ख़बर प्रकाशित कर के सोशल साईट Twitter डाला तो यह अधीक्षक अभियंता किरण हरीश नागावकर ने हमारी मिडिया के संपादक को लीगल नोटिस देकर उनको वहाँ से पोस्ट हटाने के लिए लगातार दबाब बनाती रही.
बिजली विभाग के अभियंता किरण हरीश नागावकर व कार्यकारी अभियंता प्रताप मचिये यह दोनों पकड़े गये हैं.
पालघरच्या या दोघांनाही एक लाख रुपयांची रोख रक्कम लाच घेतल्याप्रकरणी लाचलुचपत प्रतिबंध विभागाच्या पालघर पथकाने रंगे हात पकडले आहे.
Comments