आज मुलुंड विधानसभा के वार्ड क्रमांक 104 के आम आदमी पार्टी के वार्ड प्रमुख मा.श्री अमित यादव जी ने मुलुंड राशनिंग ऑफिस को एक कम्प्यूटर सेट जनता के सेवा के लिए भेंट दिया.
आज मुलुंड विधानसभा के वार्ड क्रमांक 104 के आम आदमी पार्टी के वार्ड प्रमुख मा.श्री अमित यादव जी ने मुलुंड राशनिंग ऑफिस को एक कम्प्यूटर सेट गिप्ट दिया.
इस शुभ अवसर पर आम आदमी पार्टी के महाराट्र OBC सेल के प्रमुख मा.श्री.हरिभाऊ राठौड़ जी भी मौजूद थे.
इस शुभ कार्य के लिए मुलुंड विधानसभा के अध्यक्ष मा.श्री.कार्तिक जी,और मुलुंड सहसचिव मा.श्री.धर्मेश जी ने भी मुलुंड विधानसभा के वार्ड क्रमांक 104 के आम आदमी पार्टी के वार्ड प्रमुख मा.श्री अमित यादव जी को उनके इस नेक काम के लिए बहुत शुभकामनायें भी दी हैं.
इस शुभ कार्य के समय मुंबई क्राइम पेज़ के एडिटर श्री. विनोद चव्हाण जी भी मौजूद थे.उन्होंने आम आदमी पार्टी के सभी सदस्य को आगे के जनता के भलाई के कार्य के लिए बहुत शुभकामनायें दी हैं.
Comments