Rayyanah Barnawi of Saudi Arabia studied in school, college, she became the first Muslim woman to go into space.
Mumbai Crime Page News: रूढिवादी देश सऊदी अरब देश अपने को पूरी तरह से अब बदलने के लिए तैयार हो रहा है। सऊदी में पहले महिलाओं की ड्राइविंग पर भी प्रतिबंध था। लेकिन क्राउन प्रिंस और प्रधामंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने देश की छवि को बदलने के तहत साल 2017 में सत्ता में आने के बाद उन्होंने सऊदी की महिलाओं को बिना पुरुष गार्जियन के ड्राइविंग करने की अनुमति दी थी। वहीं बिना पुरुष गार्जियन के महिलाओं को अकेले हवाई यात्रा का भी अधिकार दिया था।
सऊदी अरब की रय्याना बरनावी (Rayyanah Barnawi) देश की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री के रूप में आज यानी 21 मई को इतिहास रचने जा रही हैं। रय्याना बरनावी अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ निजी एक्स -2 मिशन का हिस्सा बनकर अरब की कई महिलाओं और लड़कियों के लिए मिसाल बनने जा रही हैं।
Axiom Mission 2 (Ax-2) का चालक दल आज यानी 21 मई को दक्षिणी राज्य फ्लोरिडा के केप कैनावेरल में कैनेडी स्पेस सेंटर से शाम 5:37 बजे स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट पर सवार होकर उड़ान भरेगा।
Comments