Due to the action of MLA Mihir Koteja and because of our media coverage, unauthorized G+2 construction was demolished today !!
मुलुंड के BJP के डेसिंग आमदार मिहिर कोटेजा के कारवाही से और हमारे मिडिया कवरेज के वज़ह से आज अंनधिकृत G प्लस 2 निर्माण को तोड़ा गया !!
आज से कुछ दिन पहले जब मुलुंड के BJP के डेसिंग आमदार मिहिर कोटेजा के पास यह इनफार्मेशन मिली थी की मुलुंड कॉलोनी के पंचरत्ना मंदिर के सामने अंनधिकृत G प्लस 2 निर्माण हो रहा था.
जब उसकी ख़बर आमदार मिहिर कोटेजा के पास आयी, तब ख़ुद मिहिर जी ने उस जगह पर जाकर इसका मुआयना किया.
उस दिन तुरंत उन्होंने ने उस बांधकाम की पूरी तहकीकात क़रने की आदेश T वार्ड के अधिकारी को दिया.
BMC ने पूरी तहकीकात करने के बाद आज लीगल कारवाही करते हुवे उस बांधकाम को तोड़ा दिया हैं.
अब यह देखना की कब तक अंनधिकृत बांधकाम करने वाले कॉन्टेक्टर पर MRTP Act के तहत लीगल कारवाही होंगी.
Comments