In Mumbai Mulund "Akshay Murder Case" the main witness and his family are being mentally pressured by the lobby supporting the criminal to stay away from the case !!
मुंबई : मुलुंड "अक्षय मर्डर केस" मे मुख्य गवाह और उसके परिवार को इस केस से दूर रहने के लिए,अपराधी को स्पोर्ट करने वाले लॉबी दुवरा मानसिक दवाब डाला जा रहा है !!
"अक्षय मर्डर केस" पर हजारों की संख्या मे मुलुंड की जनता ने हमारी मिडिया पर विश्वास दिखा क़र, हमारी टीम का मनोबल ही बढ़ाया है.
ब्याज पर पैसे देने के धंदे के आड़ मे गुड़ागर्दी करने वाले प्रोफाइल व्यक्तिमत को इतनी बड़ी "राजनैतिक पार्टी" अपने पक्ष मे पद देकर इस बार कही जनता के बीच का भरोशा और बहुमत इस बार कई खो तो नहीं देंगी ना यह सवाल मुलुंड की जनता खड़े क़र रही है.
क्यूंकि आज से कुछ दिन पहले "अक्षय मर्डर केस" के बाद बहुत सारी बातें मुलुंड के जनता के सामने आ रही है.
इस केस मे ज़ब से हमारी मिडिया टीम ने न्यूज़ कवरेज़ दिखाया तब से आज लगातार हमारी मिडिया टीम को जनता का कॉल आ रहा है,की इस केस मे जो कोई भी मास्टरमाइड उनके खिलाफ़ भी न्यूज़ मे अक़्सपोज करो.
ज़ब हमारी मिडिया टीम ने अक्षय के घर,उसके परिवार से मिलने गए थे तब हमें उनके बातों से पता चला की जिस रात "अक्षय मर्डर" हुवा था उसके साथ जो कोई भी उसका मित्र था उसको कुछ इंटर्नल गुंडे टाइप के लोग इस केस से दूर करने की पूरी मानसिक दवाब उन लोगों पर डाल रहे थे.
ज़ब हमारी मिडिया टीम ने "अक्षय मर्डर केस" के मुख्य गवाह से, फ़ोन पर बात किया तो पता चला की उनके परिवार पर लगातार दवाब डाला जा रहा है,इस केस से दूर रहने के लिए.
ताकि जल्द से जल्द आपराधिक सभी लोग जेल से बेल लेकर छूट जाए.
आज जनता के बीच जिस तरह का माहौल कुछ गुंडे टाइप के लोग ब्याज के धंदे के काले कमाई के आड़ मे धीरे धीरे जनता के बीच एक डर का माहौल लगातार मुलुंड के जनता के बीच बढ़ाते ही जा रहे है.
आज कुछ लोगों के वज़ह से इंडिया की इतनी बड़ी राजनैतिक पार्टी की छवि इन लोगों के वज़ह से पार्टी का नाम मुलुंड की जनता के सामने पूरी तरह से ख़राब हो रहा है.
क्या यह पार्टी जनता के बीच डर का माहौल खड़ा करना चाहती है,क्या ?
यही सवाल हर कोई मुलुंड की जनता सवाल खड़ा क़र रहे है.
यह ब्याज का धंदा करने वाले लॉबी कुछ पुलिस अधिकारी को गुमराह क़र के लगातार ग़रीब लोगों के घर पर कब्जा भी करने काम लगातार करते आ रहे है.
ब्याज के पैसे के आड़ मे ग़रीब लाचार लोगों को यह नामचीन गुंडों के बल पर घर खाली करवाते है.
इस तरह ग़रीब परिवार को बेघर करनी की घटना मुलुंड मे बड़े आराम काफ़ी सालों से हो रहा है.
हमारी मिडिया को इनफार्मेशन मिली है,की यह ब्याज के धंदे करने वाले उनके बॉस कुछ आपराधिक रिकॉर्ड टाइप के महिलाओ को भी ब्याज का पैसे वसूल करने के लिए अपने पास पगार पर रखें है.
यही महिला उनके लिए बोन्सर भी बन जाती है.
यही महिला सामने वालों को फ़साने के लिए अपने कपड़े फाड़ क़र भी पुलिस चौकी भी पहुंच जाती है.
आज इन आपराधिक रिकॉर्ड वाली महिला ग़रीब घर की,नाबालिग,मजबूर जवान लड़की को भी इस ब्याज के धंदे मे इस्तेमाल करते आ रहे है.
इसकी इनफार्मेशन हमें स्थानिक जनता ने हमारी मिडिया को बताया.
इन जवान लड़कियो को कुछ पैसों का लालच देकर किसी भी इंसान को फ़सा क़र, उस इंसान से बड़ी रकम का डिमांड क़र के उस केस को रफ़ा दफ़ा बड़े शांतिर ढंग से आज तक करते आ रहे है,यह लॉबी के लोग.
इसलिए आज इस ब्याज के धंदे को चलाने वाले लॉबी के डर के मारे कोई भी उनके खिलाफ़ पुलिस मे शिकायत भी नहीं करता है.
इसी चीज़ का फायदा यह लोग उठा क़र अपना ब्याज और अपराधी होने का दबदबा लगातार मुलुंड के जनता के बीच करते आ रहे है.
जनता ने हमें बताया की, ब्याज पर धंदे करने वालों की जिनकी हैसियत आज से 10 /15 साल पहले कुछ नहीं थी,आज बड़े बड़े कीमती गाड़ी मे और करोड़ो के प्रॉपर्टी कैसे ख़डी क़र दी.
इन लोगों की काली कमाई का क्या राज़ है,इसकी एक इनकोरी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से भी होनी चाहिये.
तब पूरी जनता को पता चलेगा की दूध का दूध पानी का पानी.
Comments