Mira Road Murder: The body was cut into pieces, then boiled in a cooker


Mumbai Crime Page News:

Mira Road Murder: शव के टुकड़े किए, फिर कुकर में उबाला

 मुंबई पुलिस के मुताबिक, बिल्डिंग के निवासियों ने बुधवार शाम (7 June 2023) करीब 7 बजे नयानगर पुलिस थाने में शिकायत की थी कि फ्लैट नंबर 704 से दुर्गंध आ रही है. जब पुलिस मीरा रोड स्थित इस अपार्टमेंट में पहुंची, तो मनोज साहनी ने दरवाजा खोला. उसने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों की मदद से दबोच लिया गया.

पुलिस के मुताबिक- 56 साल के मनोज साहनी और 32 साल की मृतक सरस्वती वैद्य दोनों ही 3 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. घर से दुर्गंध आने पर सोसाइटी वालों ने पुलिस को सूचित किया. जब पुलिस ने घर में प्रवेश किया, तब इस वारदात का खुलासा हुआ. पुलिस ने मौके से आरोपी को हिरासत में लिया है. आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे. जानकारी सामने आ रही है कि इन टुकड़ों को कटर मशीन से काटा गया था.  दो से तीन दिन पहले महिला की हत्या की गई थी. 

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .