The lobby of the civil contractor is looting the hard earned money of the people of Mulund Colony by taking them into confidence.

अंनाधिकृत बांधकाम मुलुंड कॉलोनी के जय भारत इंग्लिश स्कूल के सामने.


मुंबई : मुलुंड कॉलोनी मे फ़िर से एक बार अंनाधिकृत बांधकाम पर मुलुंड T वार्ड BMC विभाग की कार्रवाही !!

सिविल कॉन्ट्रैक्टर की लॉबी मुलुंड कॉलोनी के जनता को विश्वास मे लेकर क़र रहे उनके खून पसीने की कमाई का लूटपाट !!


हमारी मिडिया को सूत्रों के हवाले से इनफार्मेशन मिली हैं, की कुछ सिविल कॉन्ट्रैक्टर की लॉबी मुलुंड कॉलोनी के जय भारत इंग्लिश स्कूल के सामने नियर गुरुद्वारा के बाजु मे एक स्थानिक जनता का G + 2 मकान का निर्माण करने का सिविल कॉन्ट्रैक्ट के माध्यम से लिया गया था.

सिविल कॉन्ट्रैक्टर की लॉबी जनता को विश्वास मे लेकर वादा करते हैं की हम सब कुछ मेनेज़ क़र लेगे.

 मिडल क्लास इंसान के हक्क की कमाई के रूपये से लाखों रूपये सिविल कॉन्ट्रैक्टर उनके स्वपने के घर के निर्माण के आड़ मे उनके जेब से निकाल लेते हैं.

अभी उस मिडल क्लास इंसान के घर का निर्माण का काम चालू होता ही हैं,और अचानक BMC अधिकारी हथोड़ा लेकर पहुंच जाती उस मकान को तोड़ने.

 उस ग़रीब इंसान को तब पता चलता हैं, की जो सिविल कॉन्ट्रैक्टर को लाखों रूपये दिए अपनी खून पसीने के कमाई से,उस सिविल कॉन्ट्रैक्टर ने BMC विभाग से इस मकान का निर्माण करने का परमिशन लिया ही नहीं हैं.

यहाँ से सुरु होती हैं,उस कॉमन मेन की तकलीफ़े.

घर तोड़ा जाता हैं.

सिविल कॉन्ट्रैक्टर का पेट पहले ही भर जाता हैं.

उसे कुछ भी फ़िक्र नहीं उस ग़रीब परिवार की.

फ़िर सुरु होती सिविल कॉन्ट्रैक्टर की लॉबी की क़ीमत दोगुनी ज्यादा क़ीमत बढ़ जाती हैं.

आखिर मे वह ग़रीब इंसान थक क़र मजबूर हो जाता हैं उस सिविल कॉन्ट्रेर को मुँह बोला रूपये देने को.

हमारी मिडिया आज इस कॉमन मेन के साथ हमेशा ख़डी रहेंगी.

अगर वह कॉमन मेन हमारी मिडिया टीम से कोई लीगल मदत मांगता हैं,तो हम जरुर उनकी मदत करेंगे.

हेल्पलाइन नंबर : 7977194366

Mumbai Crime Page News.

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .