Vinod Chavan, editor of Mumbai Crime Pages News, went against the land owner and called the police, fire department, BMC officials to help the people, looking at the interest and security of the local people.


मुंबई क्राइम पेज़ न्यूज़ के संपादक विनोद चव्हाण ने जमीन मालिक के खिलाफ़ जाकर स्थानिक जनता के हित को देखते हुवे, पुलिस, फायर विभाग, BMC अधिकारी को फ़ोन क़र के बुलाया जनता क़ी मदत करने.

मुंबई क्राइम पेज़ न्यूज़ के संपादक विनोद चव्हाण ने जनता के तरफ़ से ख़ुद 100 नंबर पर शिकायत किया और साथ ही फायर डिपार्टमेंट & BMC के अधिकारी को भी फ़ोन क़र घटना स्थल तुरंत बुला लिया
.


मुंबई : मुलुंड अमर नगर मे 50 साल पुराना जामुन का पेड़ हवा के चलते घर पर गिर गया.जानमान का कोई नुकसान नहीं.

26 जून को मुलुंड के अमर नगर मे 50 साल पुराना जामुन का पेड़ हवा के चलते घर पर गिर गया.जिस मे कोई जानमान कोई भी नुकसान नहीं हुवा है.

अमर नगर के लक्ष्मण बाग,लाखा सेठ चाल मे पेड़ गिरने घटना सामने आयी है.


ज़ब हमारे मिडिया को वहां के स्थानिक लोगों ने कहाँ क़ी इस जमीन का मालीक गणेश लाखा और उसका बेटा पेड़ काटने के शिकायत करने पर BMC विभाग मे जाकर ख़ुद अधिकारी को मना करता है,क़ी यहाँ पेड़ मत काटने आना.

लोगों ने तो यहाँ तक भी कहाँ क़ी जमीन का मालीक गणेश लाखा बोलता है,ज़ब पेड़ किसी घर गिरेगा तब देखेंगे.अभी कोई मरा तो नहीं है, ना !!

ज़ब हमारी मिडिया मुंबई क्राइम पेज़ न्यूज़ के संपादक विनोद चव्हाण को वहां के स्थानिक जनता ने फ़ोन क़र के वहां घटना स्थल पर बुलाया तो पता चला क़ी जमीन मालिक को कुछ भी फ़िक्र नहीं अपने कब्जेदार मकान मालिक के परिवार क़ी.स्थानिक जनता ने कई बार लिखित मे शिकायत भी क़ी थी BMC डिपार्टमेंट को पेड़ के अतरिक्त डाली काटने क़ी. लेकिन यह जमीन मालिक उल्टा धमकाता है,क़ी मे देखता हूँ, क़ी कौन आता है,यहां पेड़ काटने को.

मुंबई क्राइम पेज़ न्यूज़ के संपादक विनोद चव्हाण ने ख़ुद जनता के तरफ़ से ख़ुद 100 नंबर शिकायत किया और फायर डिपार्टमेंट & BMC के अधिकारी को भी फ़ोन क़र घटना स्थल तुरंत बुला लिया.

सारे डिपार्टमेंट के लोग 20 मिनट के अंदर घटना स्थल पर पहुंच क़र पेड़ को घर के ऊपर के सभी पेड़ क़ी डाली काट क़र हटा दिया है.




Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .