Skip to main content

Mumbai : Which political Miyan, Bibi's name is coming to the fore to get the culprit out of jail behind the Mulund "Akshay Murder Case"!!


मुंबई : मुलुंड "अक्षय मर्डर केस" के पीछे अपराधी को जेल से बाहर निकालने के लिए वह कौन से पोलिटिकल मियाँ,बीबी,का नाम सामने आ रहा है !!

यह पोलिटिकल मियाँ, बीबी, क्यों इन अपराधी टाइप के बच्चो के स्पोर्ट मे हमेशा आगे क्यों आते है !!


"अक्षय मर्डर केस" मे अभी तक क्या हुवा था इसका खुलासा हमारी मिडिया मुंबई क्राइम पेज़ न्यूज़ क़ी टीम समय समय पर करती रहेंगी.
सब से पहले हमारी मिडिया टीम इस दुःख क़ी घंडी मे अक्षय के परिवार के साथ खड़े है.


"अक्षय मर्डर" केस के बाद,बहुत सारी बातें अब धीरे धीरे अब सामने आ रही है.


इस मर्डर केस मे शामिल 19 से 25 साल के बच्चो के अपराध के पीछे वह कौन लोग है,जो अभी तक अपराधी को बचाने लिए खड़े हुवे थे.

सूत्रों के हवाले से हमारी मिडिया को पता चला है क़ी कुछ पोलिटिकल टाइप के गुंडे लोग इन ग़रीब लड़को को जानबूझकर नशा का आदत डाल क़र उनसे छोटे बड़े अपराध आये दिन कराते रहते है.

उन लोगों का भी असली चेहरा जनता के सामने लाने का काम अब हमारी मिडिया करती रहेंगी.

एक पोलिटिकल पति और पत्नी का नाम भी जनता के मुँह से सुनने को हमारी मिडिया को मिला है.

 पोलिटिकल ग्राउंड स्पोर्ट लेकर यह मियाँ बीबी परदे के पीछे से छुप क़र कुछ अपराधी लोगों को,अपराध करने क़ी प्रेरणा देते रहते है.

यह दोनों मियाँ बीबी का काम ही अपराध को आगे बढ़ाने का है. ताकि एरिया मे उनका डर हर दिन बना रहे.

बहुत जल्दी ही अपराधीक सोच वाले इंसान क़ी चेहरे को भी हमारी मिडिया जनता के सामने बेनक़ाब कर ही छोड़ेगे.

क्यूंकि आज एक अक्षय क़ी माँ का गोद सुनी हुई है.

कल पता नहीं कितनी माँ के गोद को यह नीच सोच रखने वाले लोग यूँही अपराध करते आएंगे.

उनके अपराध क़ी सज़ा, उन दोनों को आज नहीं ती कल जरूर मिलेंगी.

अपने कर्मो क़ी सज़ा वह लोग जरूर एक दिन भोग के ही रहेंगे.

यही कुदरत का क़ानून भी है,और यही सनातन से चलता आया है.

आज से कुछ दिन पहले यह घटना मुलुंड मे हुई थी.

तब यह केस दो ग्रुप के बीच मे मारपीट का केस था.

घायल दोनों तरफ़ से हुवे थे.

बहुत सारे लोगों ने हमारी मिडिया को तब कहा था क़ी एक न्यूज़ इस मारपीट करने वालों के खिलाफ़ दिखाना चाहिए.

इस समय हमारे टीम ने सोचा क़ी यह सारे छोटे उम्र के बच्चे है,क्यों उनकी इस मारपीट के बारे मे मिडिया मे न्यूज़ बना क़र उनके अपराध को पब्लिकसीटी, हमारी मिडिया देना नहीं चाहती थी.

लेकिन ज़ब यह मारपीट का केस "मर्डर केस" के भयानक रूप ले लिया, तब उसकी किसी को कभी उम्मीद नहीं थी.

हमारी मिडिया को  सूत्रों के हवाले से यह पता चला है, क़ी कुछ राजनैतिक टाइप के क्राइम को बढ़ावा देने वालों ने परदे के पीछे छिप क़र इस घटनाओ को अंजाम देने वालों का साथ दिया है.

वह अपराधी सोच के लोग कौन है,यह सारे मुलुंड क़ी जनता जानती है.




Comments

Sam said…
Good job sir. Nidarata aur sachai k saath Kam karne k liye mai crime page news ko aur vinod sir. Ko tahe dil se dhanywaad 👍

Popular posts from this blog

पहले सेक्स की कहानी, महिलाओं की जुबानी.

क्या मर्द और क्या औरत, सभी की उत्सुकता इस बात को लेकर होती है कि पहली बार सेक्स कैसे हुआ और इसकी अनुभूति कैसी रही। ...हालांकि इस मामले में महिलाओं को लेकर उत्सुकता ज्यादा होती है क्योंकि उनके साथ 'कौमार्य' जैसी विशेषता जुड़ी होती है। दक्षिण एशिया के देशों में तो इसे बहुत अहमियत दी जाती है। इस मामले में पश्चिम के देश बहुत उदार हैं। वहां न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाओं के लिए भी कौमार्य अधिक मायने नहीं रखता।                                                        महिला ने कहा- मैं चाहती थी कि एक बार यह भी करके देख लिया जाए और जब तक मैंने सेक्स नहीं किया था तब तो सब कुछ ठीक था। पहली बार सेक्स करते समय मैं बस इतना ही सोच सकी- 'हे भगवान, कितनी खु‍शकिस्मती की बात है कि मुझे फिर कभी ऐसा नहीं करना पड़ेगा।' उनका यह भी कहना था कि इसमें कोई भी तकलीफ नहीं हुई, लेकिन इसमें कुछ अच्छा भी नहीं था। पहली बार कुछ ठीक नहीं लगा, लेकिन वर्जीनिया की एक महिला का कहना था कि उसने अपना कौमार्य एक ट्रैम्पोलाइन पर खोया। ट्रैम्पोलाइन वह मजबूत और सख्त कैनवास होता है, जिसे ‍स्प्रिंग के सहारे कि

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 बिजली के समस्या के लिये आप Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 पर अपनी बिजली से सबंधित शिकायत कर सकते है। या Torrent Power ऑफिस जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। या उनके ईमेल id पर भी शिकायत कर सकते हो। To,                            Ass.Manager Torrent Power Ltd चद्ररगन रेसिटेंसी,नियर कल्पतरु जेवर्ल्स,शॉप नंबर-234, दिवा ईस्ट । consumerforum@torrentpower.com connect.ahd@torrentpower.com

#महाराष्ट्र के मा.मुख्यमंत्री #एकनाथ शिंदे जी,मेरा बेटे #कृष्णा चव्हाण #कर्नाटक से #ठाणे रेलवे पर स्टेशन आते वक़्त लोकल रेल्वे से उसका एक्सीडेंट में मौत होकर 3 साल गुजर जाने पर भी आज तक इस ग़रीब माता पिता को इंसाफ नही मिला हैं !!

#महाराष्ट्र के मा.मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी,मेरा बेटे कृष्णा चव्हाण #कर्नाटक से ठाणे रेलवे स्टेशन पर आते वक़्त लोकल रेल्वे से उसका एक्सीडेंट में मौत होकर 3 साल गुजर जाने पर भी आज तक इस ग़रीब माता पिता को इंसाफ नही मिला हैं !! आज तक किसी भी रेलवे के तरफ़ से कोई अधिकारी मेरे बेटे के ट्रेन एक्सीडेंट लेकर या कोर्ट केस से संबधित कोई भी इनफार्मेशन मुझे नही दी हैं. मेरे बेटे के मौत को लेकर कोई भी रेलवे डिपार्टमेंट से कानूनी लीगल मदत आज तक नही मिली हैं. #कृष्णा पुनिया चव्हाण को इंसाफ दिलाने के लिए जनता इस न्यूज़ पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और साथ हीं कमेट्स बॉक्स में अपनी राय रखे !!