Mumbai : Which political Miyan, Bibi's name is coming to the fore to get the culprit out of jail behind the Mulund "Akshay Murder Case"!!
मुंबई : मुलुंड "अक्षय मर्डर केस" के पीछे अपराधी को जेल से बाहर निकालने के लिए वह कौन से पोलिटिकल मियाँ,बीबी,का नाम सामने आ रहा है !!
यह पोलिटिकल मियाँ, बीबी, क्यों इन अपराधी टाइप के बच्चो के स्पोर्ट मे हमेशा आगे क्यों आते है !!
"अक्षय मर्डर केस" मे अभी तक क्या हुवा था इसका खुलासा हमारी मिडिया मुंबई क्राइम पेज़ न्यूज़ क़ी टीम समय समय पर करती रहेंगी.सब से पहले हमारी मिडिया टीम इस दुःख क़ी घंडी मे अक्षय के परिवार के साथ खड़े है.
"अक्षय मर्डर" केस के बाद,बहुत सारी बातें अब धीरे धीरे अब सामने आ रही है.
इस मर्डर केस मे शामिल 19 से 25 साल के बच्चो के अपराध के पीछे वह कौन लोग है,जो अभी तक अपराधी को बचाने लिए खड़े हुवे थे.
सूत्रों के हवाले से हमारी मिडिया को पता चला है क़ी कुछ पोलिटिकल टाइप के गुंडे लोग इन ग़रीब लड़को को जानबूझकर नशा का आदत डाल क़र उनसे छोटे बड़े अपराध आये दिन कराते रहते है.
उन लोगों का भी असली चेहरा जनता के सामने लाने का काम अब हमारी मिडिया करती रहेंगी.
एक पोलिटिकल पति और पत्नी का नाम भी जनता के मुँह से सुनने को हमारी मिडिया को मिला है.
पोलिटिकल ग्राउंड स्पोर्ट लेकर यह मियाँ बीबी परदे के पीछे से छुप क़र कुछ अपराधी लोगों को,अपराध करने क़ी प्रेरणा देते रहते है.
यह दोनों मियाँ बीबी का काम ही अपराध को आगे बढ़ाने का है. ताकि एरिया मे उनका डर हर दिन बना रहे.
बहुत जल्दी ही अपराधीक सोच वाले इंसान क़ी चेहरे को भी हमारी मिडिया जनता के सामने बेनक़ाब कर ही छोड़ेगे.
क्यूंकि आज एक अक्षय क़ी माँ का गोद सुनी हुई है.
कल पता नहीं कितनी माँ के गोद को यह नीच सोच रखने वाले लोग यूँही अपराध करते आएंगे.
उनके अपराध क़ी सज़ा, उन दोनों को आज नहीं ती कल जरूर मिलेंगी.
अपने कर्मो क़ी सज़ा वह लोग जरूर एक दिन भोग के ही रहेंगे.
यही कुदरत का क़ानून भी है,और यही सनातन से चलता आया है.
आज से कुछ दिन पहले यह घटना मुलुंड मे हुई थी.
तब यह केस दो ग्रुप के बीच मे मारपीट का केस था.
घायल दोनों तरफ़ से हुवे थे.
बहुत सारे लोगों ने हमारी मिडिया को तब कहा था क़ी एक न्यूज़ इस मारपीट करने वालों के खिलाफ़ दिखाना चाहिए.
इस समय हमारे टीम ने सोचा क़ी यह सारे छोटे उम्र के बच्चे है,क्यों उनकी इस मारपीट के बारे मे मिडिया मे न्यूज़ बना क़र उनके अपराध को पब्लिकसीटी, हमारी मिडिया देना नहीं चाहती थी.
लेकिन ज़ब यह मारपीट का केस "मर्डर केस" के भयानक रूप ले लिया, तब उसकी किसी को कभी उम्मीद नहीं थी.
हमारी मिडिया को सूत्रों के हवाले से यह पता चला है, क़ी कुछ राजनैतिक टाइप के क्राइम को बढ़ावा देने वालों ने परदे के पीछे छिप क़र इस घटनाओ को अंजाम देने वालों का साथ दिया है.
वह अपराधी सोच के लोग कौन है,यह सारे मुलुंड क़ी जनता जानती है.
Comments