Lakhs of people are troubled for years by the service of 391 bus of Mulund. Why this time, why should lakhs of public, Nagar Sevak,MLAs, MPs be made to win again?
न्यूज़ कवरेज : मुंबई क्राइम पेज़ न्यूज़ टीम.
बस नंबर 391 का घंटो समय तक इंतेजार.
मुंबई : मुलुंड रेलवे स्टेशन पर शाम के समय खास कर के बस नंबर 391 बस की ख़राब सुविधा से परेशान लाखों जनता सालों परेशान हैं.
मुलुंड मे 10 साल मे जनता की लोक सख्या भी 4 गुना बढ़ गई हैं.
रेलवे स्टेशन रोड़ मुलुंड से खिड़ीपाड़ा,अमर नगर की तरफ़ बेस्ट की बस की सुविधा एकदम घटिया तरिके से लाखों जनता को सालों से सुविधा दे रहे हैं.
मुलुंड बस के डिपो.मैनेजर एक नंबर का कामचोर और लाहपरवाह है.उसके मेंजमेट के वज़ह से आज बस ड्रायवर भी अपनी मन मानी करता है.
घंटो लाइन मे जनता को खडे रहना पड़ता है.खास कर काम से लौट रही गृहनी महिलाओ को.
सीनियर सिटीजन को बहुत बार तबियत भी ख़राब हो जाती हैं.
मुलुंड की लाखों जनता को बहुत सालो से इस समस्या का हर रोज़ सामना करना पड़ता हैं.
मुलुंड मे जो चुन कर आये प्रतिनिधि "नगर सेवक", "आमदार", और "खासदार " को मुलुंड की लाखों जनता ने क्यों चुन कर दिया ?
क्या इन जन प्रतिनिधि को लाखों जनता की समस्या पर ध्यान देने का वक़्त नहीं हैं, क्या ?
यही मुलुंड की लाखों जनता चुनाव के समय घंटो लाइन मे खडे होकर आप लोगों को चुन कर दिया.
नगर सेवक,आमदार,खासदार ने जनता के तरफ़ से एक फ़ोन भी बस डिपो. मैनेज़र को आज तक कर दिया होता तो आज जनता का सालों पहले हीं भला हो जाता.
आज हमारी मिडिया टीम को हजारों लोगों ने बताया की यह
नगर सेवक,आमदार,खासदार, बड़े बड़े बिल्डिंग मे रहने वाले इंसान की सुनते हैं.ग़रीब और झोपड़पट्टी मे रहने वालो जनता की समस्या पर क्यों नहीं सुनते.
आज उन लोगों को चुन कर देने का बदला लाखों जनता को घंटो बस के इंतेजार मे खडे रहने वालो को के दे रहे हो क्या ?
मुलुंड की लाखों जनता आज भी सालों से घंटो इंतेजार करते हे बस नंबर 391 के लिए.
ज़ब भी बस के मेंजमेट मे जनता शिकायत करती हे, तो यह सभी बस कर्मचारी जनता के साथ बदमीज करते हैं.
यहां तक कभी कभी मारपीट की भी नौबत आ जाती हैं.
यहाँ कोई है,माँ का लाल जो मुलुंड की लाखों जनता का समस्या पर काम करने वाला जन प्रतिनिधि !!
हमारी मिडिया मुंबई क्राइम पेज़ न्यूज़,मुलुंड की लाखों जनता से अपील करती हैं, ज़ब भी जन प्रतिनिधि आप के घर के सामने वोट की भींख मांगने आये,तो उनको उस समय कैसे जवाब देना हैं उसकी तैयारी अभी से कर लो.
अपने कीमती वोट के बल पर हीं मुलुंड की लाखों जनता को इंसाफ मिलेगा !!
🙏 इस न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा जनता तक शेयर करें 🙏
Comments
#not providing proper and frequent bus facilities, to suffer a local public due to inconvenience by BEST in providing bus service #
People suffer suffocation due to non operation of bus A.C.
We the are school students and we get late for our school.
So many people late your location.