Mumbai The lives of thousands of people traveling on Mulund West Station Road are being put in danger. Without following any safety rules, a danger zone building is being demolished openly in Mulund.


मुंबई : मुलुंड वेस्ट स्टेशन रोड़ पर सफ़र करने वाले हजारों जनता की जान को खतरें मे डाला जा रहा हैं.

कोई भी सुरक्षा नियम को नहीं अपनाते हुवे सरेआम एक डेंजर जोन बिल्डिंग को मुलुंड मे गिराया जा रहा हैं.

BMC टी, वार्ड मुलुंड के अंतर्गत विभाग मे यह काम बड़े आराम से कुछ दिनों से चल रहा हैं.

सब बड़े हैरानी की यह बात हैं, की BMC के सारे बड़े अधिकारी मानो आँख पर पट्टी लगा कर अपनी ड्यूटी अपने मे विभाग मे करते हैं शायद.

किसी भी अधिकारी को कोई भी लेना देना नहीं पब्लिक की जान की सुरक्षा के बारे मे यह पता तब चलता हैं, ज़ब सरेआम यह ठेकेदार बिना सुरक्षा के सारे नियम तोड़कर उस डेंजर बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा हैं.

आज मुलुंड की BMC विभाग को यह पता होना चाहिए हैं, की जनता के टैक्स पर चलने वाली BMC विभाग,आज कुछ ठेकेदार के फायदे के लिए मुलुंड की जनता के जान को धोके मे डालने वाले ठेकेदार के प्रति पुरे ईमानदारी निभा रहे हैं.

मुलुंड की जनता के जान मान की जिम्मेदारी कौन लेगा.

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .