Realme launches very cheap 108 megapixel camera phone for the first time in less than Rs 10,000


पहली बार 10,000 रुपये से कम में मिलेगा रियलमी ने काफी सस्ता 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन लॉन्च कर दिया है. फोन की बैटरी और चार्जिंग भी काफी ज़बरदस्त है.

कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी है. इस फोन की सबसे खास बात इतने कम दाम में इसका 108 मेगापिक्सल कैमरा है.
जानकारी के लिए बता दें कि अब तक जितने भी फोन 108MP कैमरे के साथ लॉन्च हुए हैं, उनकी कीमत 15,000 रुपये से ज़्यादा रखी गई है.

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .