Water problem since years in Veer Sambhaji Nagar of Mulund. Today women took out a front in front of BMC / T ward
#MUMBAI CRIME PAGE
मुंबई : मुलुंड के वीर संभाजी नगर मे सालों से पानी की समस्या !!
आज BMC T वार्ड के सामने महिलाओ ने निकाला मोर्चा !!
मुंबई : मुलुंड के वीर संभाजी नगर रहवासी मंडल के जनता को सालों से पानी की समस्या का सामना आज तक भी करना पड़ रहा है.
आज इसी समस्या को लेकर BMC T वार्ड के सामने सभी महिलाओ ने निकाला मोर्चा.
हमारी मिडिया को सभी महिलाओ यह बताया गया की वीर संभाजी नगर नये पानी के पाइप के कनेक्शन देने की लॉबी के वज़ह से यह पानी की समस्या दिन बे दिन बढ़ती जा रही है.
यह दलाल पानी के नये कनेक्शन देने के बदले पुराने लाइन मे काला बजारी कर के उस पाइप का पानी का प्रेर्शर कम कर के नये पानी के लाइन वाले कस्टमर के पाइप लाइन का पानी का प्रेर्शर बढ़ा देते ऐसा आरोप वहां की स्थानिक सभी जनता ने लगाया है.
नये पानी के पाइप के कनेक्शन देने के वज़ह से यह पानी की समस्या दिन बे दिन बढ़ती जा रही है.
इन स्लेम एरिया मे रहने वाले जनता के प्रति सभी पॉलिटिक्स पार्टी उदासीन है.
बस जनता की याद केवल चुनाव के समय ही यह नेता लोगों को शायद ही पता चलता है,बाक़ी टाइम नहीं.
Comments